24/09/2023
देश राजनीति

कांग्रेस MLA जिग्नेश मेवानी गिरफ्तार:असम पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से किया अरेस्ट, आज उन्हें ट्रेन से गुवाहाटी ले जाया जाएगा

गुजरात के वडगाम से MLA जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बुधवार रात 11.30 बजे गुजरात के पालनपुर सर्किट हाउस से हुई। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गिरफ्तारी किस वजह से हुई। पुलिस ने भी अब तक FIR की कॉपी नहीं दी है न ही गिरफ्तारी का कारण बताया है। फिलहाल, जिग्नेश को पालनपुर थाने में रखा गया है। जिग्नेश को देर रात पालनपुर से सड़क के रास्ते अहमदाबाद लाया गया। आज उन्हें ट्रेन से गुवाहाटी ले जाया जाएगा।

उन्होंने खुद अपनी गिरफ्तारी की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारियों ने उनके ट्वीट्स को भी रोक दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि मेरे किसी ट्वीट के सिलसिले में मुझे गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, पुलिस ने मुझे कोई सटीक जानकारी नहीं दी। मेवाणी ने कहा, ‘मैं किसी झूठी शिकायत से नहीं डरता। मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा।’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जिग्नेश से की मुलाकात
जिग्नेश की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर प्रदेश की सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की।

जिग्नेश से मिलने जगदीश ठाकोर के साथ गुजरात कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे। इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक गयासुद्दीन शेख, इमरान खेड़ावाला, डॉ सीजे चावड़ा, कांग्रेस नेता बिमल शाह, नगर अध्यक्ष नीरव बख्शी शामिल थे।

जिग्नेश ने 2021 में कांग्रेस को समर्थन दिया था
दलित नेता और राजनीतिक दल राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवानी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में वडगाम से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उन्हें गुजरात के दलित नेता के तौर पर भी देखा जाता है। सितंबर 2021 में राहुल गांधी और JNU के पूर्व छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया

Related posts

‘शर्म तुम्हें करनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर सके’ विधानसभा में भिड़े योगी-अखिलेश

Such Tak

AICC द्वारा कैबीनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया को विधानसभा प्रदेश चुनाव समिति में बनाया सदस्य

Such Tak

पेपर लीक के आरोपियों के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर: 2 घंटे में 5 मंजिला बिल्डिंग जमींदोज, सड़क पर कब्जा करके बनाए थे कमरे

Such Tak