अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी दलजीत सिंह कलसी के बैंक खाते में पिछले दो वर्षों में विदेशों से कम से कम 35 करोड़ रुपये आए हैं। दलजीत सिंह कलसी को कल रविवार को हरियाणा में गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में जांच एजेंसियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। पंजाब पुलिस का कहना है कि कलसी ही वो शख्स है जो अमृतपाल सिंह खालसा का पूरा फाइनैंस संभालता था। कलसी के मोबाइल में पाकिस्तान के करीब दो दर्जन मोबाइल नंबर भी मिले हैं, जिनसे कालसी के फोन पर कॉल की गई या रिसीव की गई।
पंजाब पुलिस अब भी अपने स्टैंड पर कायम
अमृतपाल सिहं को भगोड़ा घोषित करने वाली पंजाब पुलिस अब भी अपने बयान पर कायम है कि अमृतपाल फिलहाल फरार है। पूरे पंजाब में पूरी मुस्तैदी के साथ उसकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आज भी इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
सोमवार को आज पुलिस के एक्शन का तीसरा दिन है। बीते दो दिन से इंटरनेट सेवा बंद है, जो आज यानी सोमवार को बाधित रहेगी। पुलिस जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर तलाशी ली जा रही है। पंजाब पुलिस ने यह भी दावा किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम तैनात है। सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) और पुलिस कमीशनरों (SP) के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां पूरे राज्य में फ्लैग मार्च कर रही हैं।
आगे अमृतपाल, पीछे पुलिस, फिर कैसे फरार हो गया खालिस्तान समर्थक ?
जालंधर पुलिस के डीआईजी स्वपन शर्मा ने बताया कि अमृतपाल सिंह कैसे पुलिस की आंखों के सामने से फरार हो गया। शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे जालंधर-मोगा रोड पर एक पुलिस नाके पर उसके काफिले को रोक लिया गया। अमृतपाल के साथ हथियार लेकर चल रहे लोगों को गिरफ्तार किया तो वह अपनी गाड़ी से वहां से भाग निकला।
अजनाला थाने पर हमले के आरोपी एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर रविवार को तीन और एफआईआर दर्ज कर दी गई हैं। जालंधर के सलेमा गांव में मिली उसकी काले रंग की ईसुजू गाड़ी में अवैध हथियार मिले हैं।
रविवार को उसके 34 और साथी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अब तक उसके 112 समर्थक दबोचे जा चुके हैं। कई नजरबंद कर दिए गए हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पूरे पंजाब में सुरक्षाबल फ्लैग मार्च कर रहे हैं। इसी बीच, सूबे में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और 24 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई हैं। कई जिलों में धारा 144 लागू है।
अफवाह और फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ चेतावनी
पंजाब पुलिस ने फर्जी खबरें फैलाने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ चेतावनी दी है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वे विभिन्न देशों, राज्यों और शहरों से आने वाली सभी फर्जी खबरों और नफरत भरे भाषणों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, झूठी अफवाहें फैलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।