24/09/2023
देश राजनीति

लखीमपुर खीरी में BJP विधायक की स्कॉर्पियो ने दो लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत

स्कॉर्पियो के पीछे विधायक लिखा हुआ है. ये किसकी है, इसकी जांच की जा रही है. ड्राइवर उनकी हिरासत में नहीं है- पुलिस

लखीमपुर खीरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार एक गाड़ी द्वारा दो लोगों को टक्कर मारने की खबर मिली है. पीलीभीत बस्ती रोड पर एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिस स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी उस पर ‘विधायक’ लिखा है. बताया जा रहा है कि ये कार विधायक योगेश वर्मा की है लेकिन अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

क्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई तो पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह गाड़ी सदर विधायक की बताई जा रही है. हालांकि अधिकारी अभी इसकी पुष्टि करने से बच रहे हैं. शहर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एक काली स्कॉर्पियो से हादसा हुआ है. जिसमें दो युवकों की मौत हुई है. स्कॉर्पियो के पीछे विधायक लिखा हुआ है. स्कॉर्पियो किसकी है, इसकी जांच की जा रही है. ड्राइवर उनकी हिरासत में नहीं है.

दरअसल खीरी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर में रहने वाले रवि और विक्रम रविवार की शाम जब अपने घर लौट रहे थे, तभी पीलीभीत बस्ती रोड पर सदर कोतवाली क्षेत्र में पनगी खुर्द गांव के पास उनको एक काली स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है.

Related posts

नकवी बोले- मैंने ये शपथ नहीं ली थी कि मुस्लिमों के विकास के लिए ही काम करूंगा : उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने से अंजान हूं

Such Tak

हिमाचल: राज्य पर करोड़ों का कर्ज-RBI ने चेताया, कब-कैसे पूरे होगे सुक्खू के वादे ?

Such Tak

चुनाव से 14 महीने पहले CM बदला, सभी 22 मंत्री हटाए; फिर जीत का रिकॉर्ड बनाया :गुजरात सक्सेस फॉर्मूला दूसरे राज्यों में दोहरा सकती है भाजपा

Such Tak