30/09/2023
देश राजनीति

महाराष्ट्र : शिवसेना विधायक की पत्नी ने किया सुसाइड

महाराष्ट्र शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर की पत्नी रजनी कुडालकर का शव उनके आवास से बरामद किया गया है। मुंबई पुलिस के अनुसार रजनी ने खुदकुशी की है, उनका शव उनके आवास पर लटका मिला है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मंगेश कुडालकर कुर्ला विधानसभा क्षेत्र शिवसेना के विधायक हैं। अभी तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट कुछ पता नहीं चल सका है।

मंगेश कुडालकर का घर कुर्ला में नेहरू नगर थाना क्षेत्र में स्थित है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर डीसीपी खुद पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद से जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि पहली पत्नी की आकस्मिक मृत्यु के बाद कुडालकर ने दूसरी शादी की थी। पुलिस का मानना है कि घरेलू विवाद के कारण ही रजनी ने इतना बड़ा कदम उठाया है ।

बता दें शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर का नाम ऑनलाइन अभद्र चैट से जुड़े मामले में सामने आ चुका है। राजस्थान के भरतपुर की नगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी थाने के मेवात क्षेत्र के ठगों ने उनसे ऑनलाइन अभद्र चैट कर 5 हजार रुपये की ठगी की थी। इसके बाद वो मंगेश को ब्लैकमेल भी कर रहे थे लेकिन शिकायत के बाद वो आरोपी जल्द ही पकड़ में गया।

Related posts

राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू ने नॉमिनेशन भरा:मोदी-शाह समेत 8 बड़े दिग्गज बने प्रस्तावक, BJD और YSR के कई नेता रहे मौजूद

Such Tak

कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजस्थान प्रभारी के पद से इस्तीफा दिया, राज्य में पार्टी के अंतर्कलह से थे परेशान

Such Tak

धारा 144 पर गुलाबचंद कटारिया नें मुख्यमंत्री पर साधा कटाक्ष : ऐसे तो नहीं मना पाएंगे त्यौहार

Such Tak