27/03/2023
देश

नकवी बोले- मैंने ये शपथ नहीं ली थी कि मुस्लिमों के विकास के लिए ही काम करूंगा : उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने से अंजान हूं

मुख्तार अब्बास नकवी, उम्र 64 साल, राजनीति में 47 साल का अनुभव। बीजेपी में सुनाई देने वाले चुनिंदा मुस्लिम नामों में से एक। राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होते ही नकवी ने केंद्रीय मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन ये इस्तीफा किसी बड़े प्रमोशन की तैयारी लग रही है। खबरें हैं कि नकवी को NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है या फिर उन्हें जम्मू-कश्मीर के गवर्नर के तौर पर जिम्मेदारी दी जा सकती है।

देश के अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए कोई काम, जो आप हमारे साथ शेयर करना चाहेंगे?

पहली बात, अल्पसंख्यक मंत्रालय का स्वरूप मुस्लिम मंत्रालय के तौर पर बना दिया गया था। इसमें सिर्फ मुसलमान नहीं, ईसाई, पारसी, बौद्ध, जैन, सिख भी शामिल हैं। हमने सिर्फ मुसलमानों के साथ नहीं, सभी के साथ काम किया है। सम्मान के साथ और बिना तुष्टिकरण के सशक्तिकरण के साथ काम किया है। कोई विरोधी ये आरोप नहीं लगा सकता है कि मोदी सरकार ने किसी के साथ भेदभाव किया। अगर अल्पसंख्यकों को सियासी चक्रव्यूह में फंसा कर रखेंगे तो उनका भला नहीं होगा।

मुसलमानों की जनसंख्या करीब 16% है, लेकिन अब मोदी सरकार में इस समुदाय का प्रतिनिधित्व शून्य हो गया है। इसे कैसे देखते हैं?

यह शपथ नहीं ली थी कि मैं मुसलमानों के विकास के लिए काम करने वाला हूं। सभी मंत्रियों ने संवैधानिक रूप से समाज के सभी वर्गों के लिए, खासतौर पर आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास के लिए संकल्प लिया है।

केंद्र की नीति और नीयत ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ की रही है। मुस्लिम समाज का आजादी से अब तक राजनीतिक शोषण ही किया गया है, लेकिन राजनीतिक सशक्तिकरण नहीं किया गया।

पीएम मोदी ने 3.31 करोड़ लोगों को आवास योजना के तहत घर दिया है। इसमें 31% अल्पसंख्यकों को घर मिले हैं। किसान सम्मान निधी में भी अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी 33% है। मुद्रा योजना का 35% लाभ अल्पसंख्यकों को मिला है। जब हमने विकास में भेदभाव नहीं किया तो कोई भी समुदाय हमें वोट देने में भेदभाव क्यों करें।

हाल ही में मोहम्मद पैंगबर को लेकर पार्टी प्रवक्ता की तरफ से आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। देश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा हुई। आरोप है कि नूपुर शर्मा के बयान से ये सब शुरू हुआ?

बीजेपी सरकार में भागलपुर, भिवंडी, गोधरा जैसा कोई दंगा नहीं हुआ है। देश में कोई भी बड़ी आतंकी घटनाएं नहीं घटी है। ये चीजें विरोधियों को हजम नहीं हो रही है। कई लोग शुरू से अवॉर्ड वापसी, असहिष्णुता, लिंचिंग जैसे किस्से कहानियां बनाते रहे हैं। ये माइंडसेट आम मुसलमानों का नहीं है। देश में कुछ ऐसे फ्रिंज एलिमेंट हैं जो सौहाद्र, विकास और शांति के माहौल को खराब करना चाहते हैं।

सांप्रदायिक हिंसा कहीं भी नहीं होनी चाहिए। इन्हें नियंत्रित करने की नीयत और नीति सही होनी चाहिए। लोग बुलडोजर पर सवाल करते हैं, बलवाइयों पर सवाल नहीं करते हैं। जो लोग धमकी दे रहे हैं, वो इंसानियत और इस्लाम के दुश्मन हैं। इस्लाम तालिबान या अलकायदा नहीं हो सकता।

यूपी चुनाव के दौरान सीएम योगी ने 80-20 वाला बयान दिया था। पीएम मोदी भी कब्रिस्तान-श्मशान, कपड़ों से दंगाइयों की पहचान जैसे बयान दे चुके हैं। क्या बीजेपी को मुसलमानों के वोट नहीं चाहिए?

हम राजनीतिक पार्टी हैं। हमने जब विकास में भेदभाव नहीं किया, तो हमारे साथ वोट में भेदभाव क्यों होना चाहिए। फ्री राशन, मुद्रा योजना, वैक्सीनेशन इन सब में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया गया।

80 पर्सेंट की बात कोई सांप्रदायिक बात नहीं है। यदि सीएम योगी ने कहा कि 80 पर्सेंट वोट हमें चाहिए है तो जब हम बड़ा लक्ष्य रखेंगे तभी हम 40% तक पहुंचेंगे।

आपने वाजपेयी और मोदी, दोनों सरकार में बतौर मंत्री काम किया है। क्या फर्क दिखता है?

फर्क साफ है। वाजपेयी का जो संकल्प था, वही संकल्प पीएम मोदी का है। पहले हमारी गठबंधन की सरकार थीं। अब बीजेपी ने अकेले दम पर सरकर बनाई है। मोदी सरकार एक स्थिर सरकार है। यह इकबाल-ईमान-इंसाफ की सरकार है। दिल्ली में सत्ता के गलियारों से सत्ता के दलालों की नाकेबंदी और लूट लॉबी की तालाबंदी हुई है।

गुजरात के 6 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ से हालात, स्कूल-कॉलेज बंद; राजस्थान, महाराष्ट्र और एमपी में भी अलर्ट

Related posts

आफताब को शक था श्रद्धा किसी और के साथ इनवॉल्व हो जाएगी, इसलिए की हत्या, आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट जारी, नार्को टेस्ट 1 दिसंबर को

Such Tak

‘148 रन कैसे भूल सकते हैं’, रैना ने बताया किस नंबर पर करनी चाहिए धोनी को बैटिंग

Web1Tech Team

‘गद्दार’ बोलने के बाद पहली बार भारत जोड़ो यात्रा में आमने-सामने होंगे गहलोत पायलट, अकेले में की जाएगी बात

Such Tak