24/09/2023
देश राजनीति

सियासी संकट:महाराष्ट्र सरकार का फैसला विधानसभा में होगा : शरद पवार

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही MVA सरकार हिचकोले खा रही है. इस बीच NCP प्रमुख शरद पवार ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी. शरद पवार ने कहा कि उद्धव सरकार ने प्रदेश में अच्छा काम किया, सबको पता है कि एकनाथ शिंदे के पीछे कौन लोग हैं. जहां तक बात रही सरकार के अल्पमत की तो इसका फैसला विधानसभा में होगा |

ये पूछे जाने पर कि शिवसेना नेता संजय राउत ने तो वापस आने पर बागी विधायकों से MVA सरकार से बाहर जाने का भी विचार करने का संकेत दिया है. इस पर शरद पवार ने कहा कि संजय राउत ने सिर्फ इतना कहा है कि बागियों को मुंबई आने के बाद मुखिया के सामने अपनी मांग रखनी चाहिए |

वहीं, शरद पवार ने बागी एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा. उन्होंने बताया कि एकनाथ शिंदे ने कहा था कि हमें एक “राष्ट्रीय पार्टी” का समर्थन प्राप्त है. मेरे पास देश के राष्ट्रीय दलों की एक सूची है. बीजेप, कांग्रेस, राकांपा, सीपीआईएम, सीपीएम और बसपा. सभी जानते हैं कि इनमें से कौन सी राष्ट्रीय पार्टी शिंदे खेमे का समर्थन कर रही है |

शरद पवार ने असम सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि असम सरकार सक्रिय रूप से विद्रोहियों की मदद कर रही है. ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

 

 

महाराष्ट्र: संकट में ठाकरे सरकार

महाराष्ट्र: संकट में ठाकरे सरकार

 

 

Related posts

पाई-पाई को महोताज श्रीलंका, पेट्रोल खत्म, पीएम ने एयरलांस के निजीकरण का रखा प्रस्ताव

Such Tak

दोबारा अध्यक्ष बन सकते हैं राहुल, देशभर में करेंगे यात्रा:सोनिया ने बुलाई बैठक, नेता बोले- यात्रा से बनेगा 2024 के लिए माहौल

Such Tak

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम पर लगाए गंभीर आरोप और गिनाईं खामियां

Such Tak