30/09/2023
खेल खोज खबर देश मनोरंजन

अश्विन या शार्दुल किसे मिलेगा मौका, भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र (2021-23) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। दोनों टीमें पहली बार यह चैंपियनशिप जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। पहले फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर 10 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

क्या होगी भारत की टीम?
भारत के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा का पारी की शुरुआत करना तय है। इसके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली की जगह पक्की है। अजिंक्य रहाणे पांचवें नंबर पर खेलेंगे। छठे नंबर पर रवींद्र जडेजा को मौका मिलेगा। ऐसे में सातवें नंबर पर केएस भरत या ईशान किशन को मौका दिया जाएगा। पूरी संभावना है कि भरत इस मैच में खेलेंगे। तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह पक्की है, लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज के लिए उमेश यादव और जयदेव उनादकट के बीच मुकाबला है। वहीं, पांचवें गेंदबाज के रूप में अश्विन और शार्दुल ठाकुर के बीच चयन मुश्किल होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटीकपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान) स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Related posts

कोरोना वायरस: देश में संक्रमण के 14,506 नए मामले सामने आए , 30 रोगियों की मौत

Such Tak

बारां: प्रदेश में 44 वेटलैंड संरक्षित, बारां में सबसे ज्यादा 12, यहां 270 प्रजाति के पक्षियों को मिलेगा संरक्षण

Such Tak

Nupur Sharma को धमकी देने वाले सलमान चिश्ती का दरगाह कनेक्शन और परिवार का इतिहास

Such Tak