राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की बर्बर हत्या के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया।
बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। रोजाना नुपुर से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की बर्बर हत्या के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर नूपुर शर्मा की वीडियो देखने वाले युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया। उसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है। बता दें कि इससे पहले भी कई लोगों को सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। वहीं राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में हत्या हो चुकी है।
युवक को चाकू से 6 बार गोदा
हमले में घायल युवक अंकित झा (23) नानपुर के बहेरा गांव का रहने वाला है। उसके पिता मनोज झा ने बताया कि उनका बेटा पान की दुकान पर पान खाने गया था। इस दौरान वह मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था। तभी वहां मोहम्मद बिलाल अपने तीन साथियों के साथ आया। वह अंकित के नूपुर का वीडियो देखने पर गुस्सा हो गया। अचानक गाली-गलौज करने लगे। अंकित ने विरोध किया तो आरोपियों ने कमर के पास चाकू से 6 बार हमला कर दिया।