11/12/2023
खेल देश

कावाकामी को सीधे सैटों में 2-0 से हराकर फाइनल में बनाई जगह , पीवी सिंधु का जोरदार प्रदर्शन

सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन सीरीज के विमंस सिंगल्स में भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने जापानी की साएना कावाकामी को सीधे सैटों में हराते हुए 2-0 से सेमीफाइनल मुक़ाबला अपने नाम कर लिया। पिछले कुछ टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करने वाली सिंधु अब खिताब से मात्र एक कदम दूर हैं।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने 32 मिनट तक चले इस मैच में जापानी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पहले मिनट से सिंधु ने मैच में कड़ी पकड़ बनाई और कावाकामी को 21-15 , 21- 7 के बड़े अंतर से हरा दिया।

सिंधु ने कावाकामी के खिलाफ चार साल बाद मैच खेला है। आखिरी बार दोनों खिलाड़ी 2018 में चीन ओपन में आमने सामने आए थे। तब भी कावाकामी को मुंह की खानी पादी थी। सिंधु और कावाकामी के बीच इसको मिलकर अबतक 3 मुक़ाबले हुए हैं और हर बार भारतीय शटलर उनपर भारी पड़ी हैं।

पीएम मोदी ने किया एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कहा, कानून व्यवस्था के साथ कनेक्टिविटी में हुआ सुधार

पहले मैच में कावाकामी ने सिंधु को परेशान करने की पूरी कोशिश की। जापानी खिलाड़ी में मुश्किल जगहों पर शॉट्स मारे। लेकिन सिंधु ने बिना कोई गलती किए उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया। इस दौरान सिंधु ने दो वीडियो रेफरल भी लिए और दोनों की उनके फ़ेवर में आए। जिस से कावाकामी की हिम्मत और भी टूट गई।

दूसरे गेम में कावाकामी का संघर्ष जारी रहा। वह शटल को नियंत्रित करने में विफल रही औरउन्होंने सिंधु को 0-5 की आसान बढ़त दे दी। इसके बाद सिंधु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ये सेट 21- 7 के बड़े अंतर से जीता।

अगर वे फाइनल मुक़ाबला जीतती हैं तो यह इस साल का उनका पहला सुपर 500 खिताब होगा।

पीवी सिंधु का बेहतरीन प्रदर्शन, चीन की हान युवेय को हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Related posts

राजस्थान में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP: केंद्रीय स्तर की बैठक में निर्णय, राज्य में पार्टी के ढाई लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड कार्यकर्ता

Such Tak

राष्ट्रपति चुनाव 2023: NDA से द्रौपदी मुर्मू तो विपक्ष से यशवंत सिन्हा होंगे उम्मीदवार

Such Tak

बिहार में शराब से 64 मौतें, नीतीश बोले- जो पिएगा, वो मरेगा: विधानसभा में जमकर हंगामा: CM के इस्तीफे की मांग को लेकर BJP का वॉकआउट

Such Tak