05/12/2023
खोज खबर देश राजनीति राजस्थान

आज भरतपुर में अमित शाह का रोड शो, BJP के बूथ महासम्मेलन को करेंगे संबोधित

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से 7 महीने पहले ही भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को भरतपुर में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान शाह भरतपुर संभाग के 4700 बूथ और 1600 शक्ति केंद्र के 25,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर चुनावी रणनीति बनाएंगे।

दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भरतपुर संभाग में करारी शिकस्त मिली थी। 19 विधानसभा सीट वाले भरतपुर संभाग बीजेपी सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी। ऐसे में बीजेपी आलाकमान ने अमित शाह को भरतपुर संभाग को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है। वहीं अमित शाह के दौरे से पहले आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भरतपुर पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।

अमित शाह राजस्थान के पूर्वी सिंहद्वार से विजयी अभियान की शुरुआत करेंगे 

भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में चुनावों की दस्तक का आगाज हो चुका है। देश के गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के पूर्वी सिंहद्वार से विजयी अभियान की शुरुआत करेंगे। भरतपुर की धरती पर देश के गृहमंत्री शनिवार को दोपहर 1 बजे हैलीकॉप्टर से पधारेंगे और हैलीपैड से महासम्मेलन स्थल कॉलेज ग्राउंड तक पारम्परिक रूप से शानदार स्वागत किया जाएगा। चौराहों को केसरिया रंग मे सजाया गया है। सड़क को दोनों ओर से भाजपा के झंडे, बैनर और होर्डिंग्स  से सजाया गया है। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अमित शाह का स्वागत करेंगे

 

Related posts

चुनाव से 14 महीने पहले CM बदला, सभी 22 मंत्री हटाए; फिर जीत का रिकॉर्ड बनाया :गुजरात सक्सेस फॉर्मूला दूसरे राज्यों में दोहरा सकती है भाजपा

Such Tak

हमीरपुर के 4 नगर निकायों में कुल 136 नामांकन पत्र नामांकन के अंतिम दिन 62 उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे

Web1Tech Team

रेगिस्तान में पहली बार जमी बर्फ, 10 डिग्री गिरा तापमान:12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Such Tak