भारत में इस साल अक्टूबर – नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कल 27 जून को हो सकता है। ICC ने मुंबई में एक इवेंट रखा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस दिन वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो सकता है।
टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से होना है ऐसे में इस दिन के बाद वर्ल्ड कप में सिर्फ 100 दिन बाकी रह जाएंगे। जिसे देखते हुए टूर्नामेंट शेड्यूल जारी करने के लिए यही दिन बेस्ट नजर आ रहा है। बता दें BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट का उंसिल (ICC) को काफी समय पहले वनडे वर्ल्ड के शेड्यूल का ड्राफ्ट भेज दिया है।
पहली बार वर्ल्ड कप की फुल मेजबानी…
भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।
10 टीमें ले रही हैं हिस्सा…
टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी।