30/09/2023
खोज खबर देश राजनीति

राजस्थान के हर जिले में जनसभा करेंगे मोदी और शाह, घर घर जाकर मांगेंगे वोट

कर्नाटक चुनाव में हार के बाद अब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान पर पूरा फोकस कर दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी की सभाएं हर जिले में करवाने पर मंथन चल रहा है। इसे लेकर केन्द्रीय नेतृत्व ने हर जिले से सूचनाएं मंगवाना भी शुरू कर दिया है। संभवत: पार्टी देश में ऐसा पहली बार प्रयोग करने जा रही है जब किसी चुनावी राज्य के हर जिले में नरेंद्र मोदी सभा करेंगे। इससे साफ है कि बीजेपी अगले विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ने जा रही है।

इसके पीछे प्रदेश भाजपा में जारी गुटबाजी को भी माना जा रहा है। बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व जानता है कि अगर पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाता है तो प्रदेश के नेताओं में चल रही गुटबाजी का असर चुनावों पर नहीं पड़ेगा। वहीं, बीजेपी की नजर विधानसभा चुनावों के बाद होने वाले लोकसभा चुनावों पर भी है। पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने राजस्थान की 25 में से 25 लोकसभा सीटें जीती थी। इसी परफॉर्मेंस को वो साल 2024 के चुनाव में भी दोहराना चाहती है।

कई जिलों में नहीं खुला था भाजपा का खाता

पिछले विधानसभा चुनावों में प्रदेश के 33 में से 7 जिलों में बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। इन सात जिलों में बीजेपी ने एक भी सीट नहीं जीती थी। इनमें से 4 जिले पूर्वी राजस्थान के हैं। माना जाता है कि यहां सचिन पालयट के प्रभाव के चलते बीजेपी पिछड़ी थी। वहीं, कांग्रेस को यहां से अप्रत्याशित बढ़त मिली थी। इसके अलावा शेखावाटी अंचल में भी बीजेपी फिसड्डी साबित हुई थी। मेवाड़ व पश्चिमी राजस्थान का एक-एक जिला ऐसा है। जहां बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था।

 

Related posts

CM से संवाद के बाद जेल प्रहरियों का धरना समाप्त: देर रात सीएम ने जेल प्रहरियों से किया था संवाद, बजट में बदलाव करने के लिए संकेत

Such Tak

बारां: नगर परिषद सभापति ज्योति पारस ने बांटे लाभार्थियों को पट्टे

Such Tak

पहले राजस्थान BJP ने जनआक्रोश रैली स्थगित की, कोरोना संक्रमण का दिया हवाला, फिर पूनिया बोले- असमंजस हो गया था,अब नहीं होगी स्थगित

Such Tak