मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का परिवार और फैन उनकी मौत के गम से बाहर नहीं आ पा रहें. एक्टर की अचानक मौत से जितना दुखी उनका परिवार और दोस्त हैं, उतना ही दुखी उनका डॉग फज भी नजर आया. कई बार फज (Fudge) की तस्वीरें एक्टर की बहन श्वेता ने शेयर कीं, जिनमें कभी फज सुशांत की बाइक के चक्कर काटता नजर आया तो कभी खामोशी से बैठा. सुशांत के जाने के बाद अब उनका परिवार फज की देखभाल कर रहा है. सुशांत के पिता फज को अपने साथ पटना ले गए हैं, जहां वह उसकी देख-रेख कर रहे हैं.
सुशांत अपने पेट्स से कितना प्यार करते थे, इसका पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक्टर ने मौत से एक दिन पहले ही अपने पेट्स की देखरेख के लिए फंड ट्रांसफर किया था. सुशांत के लोनावला फार्महाउस के केयरटेकर रईस के मुताबिक- सुशांत ने मौत से एक दिन पहले (13 जून) को अपने तीन रॉटविलर (Rottweiler) अमर, अकबर और एंथनी के नाम से फंड्स ट्रांसफर किया था.
I’m thinking I’m back you want a war or you want to just give me a gun everything’s got a price rusty, I guess. You stabbed price rusty, the Devil in the back how good to see you again.
Steve Jobs
दरअसल, सुशांत के पास फज के अलावा ये तीन डॉग और थे, जिन्हें सुशांत ने अपने लोनावला स्थित फार्महाउस में रखा थे. इन तीनों डॉग्स की देखरेख रईस करते हैं. रईस के मुताबिक- ’14 जून की दोपहर जब मुझे टीवी द्वारा पता चला कि सुशांत सर ने सुसाइड कर लिया है तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. क्योंकि, एक दिन पहले ही उन्होंने अमर, अकबर, एंथनी की देखभाल के लिए मेरे अकाउंट में फंड ट्रांसफर किया था. सुशांत सर फार्महाउस शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे थे, वह यहां रहकर ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते थे.’
