24/09/2023
देश

इंस्टाग्राम: विराट ने किया 200M का आंकड़ा पार, हर पोस्ट से कमाते हैं 5 करोड़ रुपए

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला भले ही मैदान पर खामेश हो, लेकिन वे सोशल मीडिया में खूब चौके-छक्के जमा रहे हैं। पिछले दो साल में उनके बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं आया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में बड़ी पारी खेली है।

इस प्लेट फार्म में विराट कोहली के 20 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। वे 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं। कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फैन्स में उनका क्रेज बरकरार है। इसका अंदाजा उनकी फॉलोअर्स संख्या से लगाया जा सकता है। इस सोशल प्लेटफार्म से विराट कोहली एक पोस्ट से पांच करोड़ रुपए कमाते हैं

 

रोनाल्डो-मेसी के बाद तीसरे नंबर पर आए
विराट कोहली तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की बात करें तो दुनिया भर के खिलाड़ियों में सबसे ऊपर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम आता है। उनके 451 मिलियन (45.1 करोड़) फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो के बाद नंबर आता है अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी का। मेसी को 334 मिलियन (33.4 करोड़) फैन्स फॉलो करते हैं।

रिचलिस्ट में 19वीं रैंक, भारतियों में सबसे ज्यादा
वे इस सोशल प्लेटफार्म की रिच लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं। वे टॉप-20 में शामिल इकलौते भारतीय है। कोहली अपनी हर पोस्ट में 5 करोड़ रुपए कमाते हैं। पिछले साल Hopperhq.com ने इंस्टाग्राम की रिचलिस्ट जारी की थी। इसमें कोहली इंडियंस में टॉप पर थे। उनके अलावा प्रियंका चौपड़ा को 27वां स्थान मिला था। प्रियंका हर पोस्ट में 3 करोड़ रुपए कमाती हैं। उनके अलावा सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। वे हर पेड पोस्ट से 11.9 करोड़ रुपये कमाए और पहला स्थान हासिल किया। उनके बाद ड्वेन जॉनसन और एरियाना ग्रांडे हैं जो दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। एरियाना को हर पेड पोस्ट से 10 करोड़ की कमाई होती है।

Related posts

करप्शन को लेकर CM गहलोत के खिलाफ धरना देंगे सचिन पायलट, 11 अप्रैल को करेंगे प्रोटेस्ट

Such Tak

“जाति व्यवस्था गलत, इसे पंडितों ने बनाया”, मोहन भागवत की बात देवकीनंदन ठाकुरजी को बुरी लग गई

Such Tak

सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जज लेंगे शपथ, ‘सुप्रीम’ फटकार के बाद केंद्र ने जारी की अधिसूचना, कौन हैं SC के 5 नए जज ?

Such Tak