अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शातिर व बदमाश प्रवृत्ति का है, जिससे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि थाना छीपाबड़ौद पर सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी रोहित कुमार पुत्र बाबूलाल मीणा ने सोशल मीडिया व्हाट्सऐप पर बंदूक के साथ फायर करते हुए किसी प्रोग्राम में अपना फोटो खुद ने अपलोड किया या फिर उसके किसी नजदीकी आदमी ने किया हो, जो कई ग्रुप में अपना फोटो बंदूक (हथियार) सहित भेजकर वायरल कर रखा है। यह फोटो इसके साथियों तथा अन्य व्यक्तियों ने निरन्तर आगे से आगे प्रसारित किया जा रहा है। उक्त फोटो व्हाट्सऐप पर प्रसारित हो रहा है।
एएसआई भगवान सिंह ने स्वयं के मोबाइल पर फोटो प्राप्त किया तो रोहित कुमार मीणा के बंदूक (हथियार) सहित फोटो से थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर व आसपास के गावों में काफी भय व्याप्त हो रहा है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया की आरोपी किसी प्रोग्राम में हवाई फायर करते हुए डांस कर रहा है। जिस पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार मीणा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार पुत्र बाबूलाल मीना को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया गया।