30/05/2023
खोज खबर देश मनोरंजन विदेश

ट्विटर पर हुआ बड़ा बदलाव, मस्क ने चिड़िया को उड़ाया, कुत्ते को बैठाया

एलन मस्क ने इससे जुडी जानकारी में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने एक फोटो शेयर किया जिसमे एक कुत्ता के ड्राइविंग लाइसेंस पर नीली चिड़िया की फोटो लगी हुई है और कुत्ता ट्रैफिक पुलिस वाले को बता रहा है कि यह पुरानी फोटो है. गौरतलब है कि सोमवार रात से ट्विटर यूजर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक डॉगी नजर आने लगा इस बदलाव के बाद से यूजर्स काफी हैरान हैं.

अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर की डील के साथ ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क ट्विटर पर काफी बदलाव कर रहे है. हाल-फिलहाल में यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पेड ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर चर्चा में था और अब लोगो बदले बदल दिया गया है.

ट्विटर के नए लोगो में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शिबा इनु प्रजाति का है. इस लोगो पर काफी लोगो के रिएक्शन भी सामने आ रहे है जिसमे कुछ लोग इसका मजाक उडा रहे है तो कुछ लोगो को लग रहा है कि उनका अकाउंट हेक होगया है.

Related posts

Commercial LPG Cylinder के दाम 198 रूपये घटे, एक साल में कितने बदले रेट?

Such Tak

उदयपुर में तालिबानी हत्या:गृह मंत्रालय ने का बड़ा बायन – NIA करेगी हत्याकांड की जांच; राजस्थान में इंटरनेट बैन, कई शहर बंद

Such Tak

युवा सांसदों के भविष्य के लिए उन्हें बहस में भाग लेने का मौका मिले : शीतकालीन सत्र से पहले PM की अपील- सदन चलने दें

Such Tak