ग्राम पंचायत काचरी में गत 20 दिनों से चल रही प्रथम ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार का जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ। मुख्य अतिथि का फूलों के हार से स्वागत सम्मान किया गया।
पंचायत समिति अन्ता की ग्राम पंचायत काचरी में क्रिकेट क्लब द्वारा 20 दिनों से प्रथम ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा था। इन प्रतियोगिता में 68 क्रिकेट टीमों द्वारा भाग लिया गया। आज क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिलाप्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया रही। अध्यक्षता नरेन्द्र नन्दवाना चेयरमेन क्रय-विक्रय सहकारी समिति अन्ता द्वारा की गई तथा कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि रामचरण मीणा जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, बारां एवं विशिष्ठ अतिथि मुस्तफा खान चेयरमेन नगर पालिका अन्ता, हंसराज मीणा सदस्य पीसीसी, ओम सुमन ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अन्ता, ललित गालव नगर अध्यक्ष कांग्रेस अन्ता, चन्द्रप्रकाश मीणा उपाध्यक्ष नगर पालिका अन्ता तथा भवानीशंकर मीणा सरपंच संघ अध्यक्ष पंचायत समिति अन्ता, परमानन्द मीणा रहे।
मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कहा कि खेल में एक की हार और एक की जीत होती है। खिलाडियों को खेल आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ खेलना चाहिए। श्रीमती भाया ने खिलाडियों का मनोबल बढाने के लिए अपनी ओर से क्रिकेट क्लब को 51000 हजार रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। अतिथियों द्वारा खिलाडियों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र वितरीत किए गए।