बमसन /
बीडीसी बमसन के सभी 23 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 23 वार्डों में से 8 वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं।
अनारक्षित वार्डों में भटेड़, बराड़ा, समीरपुर, कंजयाण, दिम्मी, लंबलू, अम्मण और बधानी शामिल है। बजरोल, चारियां दी धार, गवारडू, दरब्यार, डुग्घा, भरनाग, नाड़सी, गसोता और चंबोह को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। उटपुर, बारीं और धलोट अनुसूचित जाति के लिए, सिकांदर, चमनेड और कालेअंब को अनुसूचित जाति की महिलाओं के आरक्षित किया गया है।