30/09/2023
खोज खबर देश बारा विशेष राजस्थान हाडोती आँचल

भरतपुर में आयोजित अर्धवार्षिक अधिवेषन में बारां जेसीआई को 12 अवार्ड से किया सम्मानित

बारां 22 जून। भरतपुर में चल रहे अर्धवार्षिक अधिवेषन में जेसीआई बारां को 12 अवार्ड से सम्मानित कियाा गया है।

वी पी मीडिया शिल्पा ठाकुरिया ने बताया कि जेसीआई बारां को भरतपुर में हो रहे अर्धवार्षिक अधिवेशन में कुल 12 अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें अध्यक्ष प्रीति पाटोदी को आउटस्टैंडिंग अध्यक्ष व संस्था को आउटस्टैंडिंग संस्था के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त आउटस्टैंडिंग एमआरएफ विनर का पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ आउटस्टैंडिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम पुरस्कार, आउटस्टैंडिंग ग्रोथ एंड डेवलपमेंट पुरस्कार, आउटस्टैंडिंग जूनियर जे सी विंग पुरस्कार, हंड्रेड परसेंट एफिशिएंसी पुरस्कार, आउटस्टैंडिंग लेडी जेसी मेंबर रनर अप पुरस्कार प्रिया ड्रोलिया को मिला, आउटस्टैंडिंग मेंबर का प्रथम पुरस्कार सोनिया चैरसिया को मिला, सर्वश्रेष्ठ आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी का पुरस्कार स्वाति नागर को दिया गया, साथ ही जेसीआई बारां को आउटस्टैंडिंग ब्लड डोनेशन कैंप के लिए भी सम्मानित किया गया व सर्वश्रेष्ठ माखन हांडी की विजेता रिंकी बंसल रही, जेसीआई भरतपुर द्वारा शानदार मेजबानी के लिए जेसीआई बारां ने  उनका हार्दिक आभार व साधुवाद किया साथ ही वहां मौजूद पूरी मैनेजमेंट टीम की भी दिल से सराहना की।

जेसीआई बारां की फाउंडर प्रेसिडेंट सविता सिंघल जॉन कोऑर्डिनेटर श्रुति सिंघल व निधि बंसल, वर्तमान अध्यक्ष प्रीति पाटोदी ने कहा कि इस वर्ष का मिडकॉन भरतपुर में सर्वोपरी रहा है और हम अध्यक्ष कुलदीप जी के साथ जेसीआई भरतपुर की पूरी टीम जिन्होंने दिन-रात एक करके अपनी अमिट छाप छोड़ी है उन सब का आभार जताते हैं, उन्होंने कहा कि इन सबके साथ हम धन्यवाद करते हैं हमारे मंडल अध्यक्ष नम्रता जोशी जी, आईपीजेडपी अनीश महेश्वरी जी तथा हमारे जेडवीपी मयंक मित्तल जी का जिन्होंने हमेशा सतत सपोर्ट एवं मोटिवेशन हमें दिया और हम धन्यवाद करते हैं सभी जॉन के लीडर्स का, साथ ही जेड जीबी मेंबर्स का, सभी संस्थाओं के अध्यक्ष का और उन सब का जिनसे भी इस कार्यक्रम के सौजन्य से हमारी खूबसूरत यादें बनी। जे सीआई बारां को भरतपुर में मिली इस सफलता के लिये बारां की अध्यक्ष प्रीति ने बारां की पूरी टीम के साथ साथ मिडकोन में जाने वाली साथी प्रिया ड्रोलिया, सोनिया चैरसिया का तथा बारां की मेंटोर सीए रजनी मित्तल जी, फाउंडर प्रेसिडेंट सविता सिंघल,  मजबूत स्तंभ श्रुति सिंघल, सदा सही मार्गदर्शन कराने वाली आईपीपी निधि बंसल, केयरटेकर कीर्ति मित्तल जैन, हमेशा साथ देने वाले पियूष बंसल, जेसीआई बारां की वर्तमान सचिव स्वाति नागर व कोषाध्यक्ष प्रियंका टक्कर का हार्दिक आभार जताया।

Related posts

पार्टी को खरीद-फरोख्त का डर, अभी चंडीगढ़ ले जाएंगे; रायपुर में रिसॉर्ट भी बुक :हिमाचल में कांग्रेस विधायकों को सेफ हाउस में रखेगी

Such Tak

हाय राम ये क्या हो गया, सोचा कुछ और था निकला कुछ और, जैसे ही आरक्षण की सूची जारी हुई पंचायत चुनावों की जिसमें सब अलग दिखा,क्या करे

Web1Tech Team

जयपुर पहुंचे BJP अध्यक्ष नड्डा,आक्रोश रथों को रवाना करेंगे:वसुंधरा बोलीं- गहलोत-पायलट की लड़ाई में कांग्रेस सरकार उलझी, दोनों में बात तक नहीं होती

Such Tak