स्कूल एडमिशन के लिए 3 मार्च को विज्ञप्ति जारी कर सकेंगे, जबकि आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 8 मार्च से 16 मार्च तक पूरी करनी होगी
शिक्षा विभाग ने प्रदेश केे विवेकानंद मॉडल स्कूलों में नए शिक्षा सत्र 2023-24 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। निदेशालय की ओर से इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं जिसके मुताबिक इन स्कूलों में छठीं से आठवीं कक्षा में रिक्त पदों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जानी है। कक्षाएं एक अप्रेल से आरंभ कर दी जाएगी और इससे पूर्व एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
स्कूल एडमिशन के लिए 3 मार्च को विज्ञप्ति जारी कर सकेंगे जबकि आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 8 मार्च से 16 मार्च तक पूरी करनी होगी। चयनित आवेदकों की सूची निर्धारण का काम 22 मार्च को किया जाएगा और उनकी सूची 27मार्च को जारी की जाएगी। चयनित आवेदकों से प्रवेश फॉर्म 31 मार्च तक भरवाए जा सकेंगे और कक्षाओं का संचालन 1 अप्रेल से शुरू होगा।
प्रवेश कमेटी का होगा गठन
निदेशालय ने निर्देश दिए है कि एडमिशन के लिए प्रवेश कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें मॉडल स्कूलों के समीप राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य को अध्यक्ष, ब्लॉक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी या सीबीईओ नामित एबीईओ, स्थानीय ब्लॉक से एक जनप्रतिनिधि को सदस्य बनाया जाएगा। मॉडल स्कूल का प्रधानाचार्य सदस्य सचिव के रूप में कमेटी में शामिल होंगे। एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करवाने का दायित्व कमेटी का होगा।
निदेशालय ने निर्देश दिए है कि एडमिशन के लिए प्रवेश कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें मॉडल स्कूलों के समीप राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य को अध्यक्ष, ब्लॉक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी या सीबीईओ नामित एबीईओ, स्थानीय ब्लॉक से एक जनप्रतिनिधि को सदस्य बनाया जाएगा। मॉडल स्कूल का प्रधानाचार्य सदस्य सचिव के रूप में कमेटी में शामिल होंगे। एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करवाने का दायित्व कमेटी का होगा।