09/06/2023
खोज खबर

ये सख्सियत जो आज प्रदेश का नेतृत्व कर रहे और जो छायाचित्र आप देख रहे वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सादगी का प्रतीक है.

ऐसा सुंदर छायाचित्र बतौर मंत्री, बतौर MLA कम ही देखने को मिलता है,ऐसी सख्सियत विरली होती है।

हिमाचल की अधिकांश जनता गांव में बसती है और
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर का जीवन गांव से जुड़ा है,इसलिए गांव वासियों के जीवन,कठिनाइयों को दिल से अनुभव करते है।इस दिशा में काम भी किए, किए जा रहे हैं।
जनमंच,मुख्यमन्त्री सेवा हेल्पलाइन जैसी एक -दो नहीं अनेक एतिहासिक योजनाएं शुरू कर।

आज बेशक जिम्मेवारी बढ़ने से समय कम मिलता
मगर व्यक्तित्व,कार्यप्रणाली आज भी ऐसी ही है।

गर्व होता है आज ऐसी सख्शियत जिनके व्यक्तित्व में अहंकार बिल्कुल नहीं,सादगी ,विनम्रता ईमानदारी कूट कूट कर भरी है जो आज प्रदेश का नेतृत्व कर रहे है.

 

Related posts

ज्ञानवापी: मस्जिद के अंदर मिला शिवलिंग; कोर्ट का आदेश- प्रशासन शिवलिंग वाली जगह को तुरंत सील करके उसे सुरक्षा में ले

Such Tak

राजस्थान में टीचर्स के 48,000 पदों पर निकली वैकेंसी: 19 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, मेरिट के आधार पर होगा सिलेक्शन

Such Tak

संसद में ‘पठान’! TMC सांसद ओ’ब्रायन बोले-शाहरुख़ की फिल्म ने वो किया जो कोई पार्टी नहीं कर पाई

Such Tak