02/04/2023
खोज खबर राजस्थान हाडोती आँचल

वन्यजीव गणना: शाहाबाद में दो पैंथर और तीन भालू नजर आए; शेरगढ़ में तीन प्रजातियों के गिद्ध दिखे

जिले में सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई वन्यजीव गणना 24 घंटे पूरे होने पर मंगलवार सुबह 8 बजे पूरी हुई। शाहाबाद में दो पैंथर और तीन भालू की साइटिंग हुई है। शेरगढ़ अभयारण्य में पैंथर सहित तीन प्रजाति के गिद्ध देखे गए हैं। वहीं सोरसन में बड़ी तादाद में काले हिरण नजर आए हैं। वन विभाग की ओर से बुद्ध पूर्णिमा पर वन्यजीव गणना की गई। कोरोना काल और पिछले साल मौसम खराब होने के कारण दो साल बाद वन्यजीव गणना हुई है। इसमें उत्साहजनक परिणाम मिले हैं। बारां जिले में जरख, भेड़िया, लोमड़ी, भालू, पैंथर, काले हिरण दिखाई दिए हैं। शेरगढ़ अभयारण्य में पैंथर सहित तीन प्रजाति के गिद्ध देखे गए हैं।

15 प्वाइंट: मगरमच्छ व पैंथर की हुई साइटिंग
शेरगढ़ अभयारण्य रेंजर नीरज जैन ने बताया कि शेरगढ़ सेंचुरी में 15 प्वाइंटों पर गणना की गई। इस दौरान मगरमच्छ, पैंथर, सियार, जंगली बिल्ली, हिरण, लोमड़ी, जरख, छोटा-बिज्जू, बड़ा बिज्जू, काले हिरण, नील गाय, चिंकारा, सारस क्रेन, तीन प्रजाति के गिद्ध मिले हैं। इंडियन लांग विल्ड वल्चर, व्हाइट बकेट वल्चर, रेड हैडेड वल्चर दिखे।

चिंकारा और काले हिरणों ने किया रोमांचित
सहायक वन संरक्षक दीपक गुप्ता ने बताया कि जिले में 92 प्वाइंटों पर वन्यजीव गणना की गई है। शाहाबाद में दो पैंथर, तीन भालू दिखे हैं। लोमड़ी, सियार, गोल्डन ओरियल, इंडियन करसर, सारस का जोड़ा, स्पून बिल डक, नील गाय, सेही, जंगली मुर्गा, मगरमच्छ, भेड़िया, जरख, चिंकारा सहित बड़ी संख्या में काले हिरण दिखे हैं।

Related posts

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 15 और लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

Web1Tech Team

राजस्थान: जयपुर हाई कोर्ट के अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को कोर्ट के बाहर से पुलिस ने उठाया

Such Tak

बारां : अंता विधानसभा में तीन करोड़ की लागत से बनेगी ई-लाइब्रेरी

Such Tak