30/09/2023
खोज खबर देश मौसम राजनीति

हिमाचल: राज्य पर करोड़ों का कर्ज-RBI ने चेताया, कब-कैसे पूरे होगे सुक्खू के वादे ?

बजट को लेकर सुक्खू ने कहा- हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी, सौगात मिलेगी या नहीं इस पर संशय

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने ‘सुख की सरकार’ नारा तो दे दिया, लेकिन अभी ना महंगाई थमती दिख रही है और ना ही OPS के अलावा कोई अन्य नारा. वहीं जनता को बजट पर सुख बरसने की आस थी, जिस पर खुद सुक्खू ने सवाल खड़ा कर दिया है. सीएम सुक्खू ने खुद कहा है कि हिमाचल पर 75 हजार करोड़ नहीं बल्कि 91 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है और सुक्खू सरकार अब और लोन लेने जा रही है और इसको लेकर एक अधिसूचना भी जारी कर दी है.

“पिछली सरकार जिम्मेदार”

अब तक तो सब यही सोच रहे थे कि प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज हैं लेकिन सीएम सुक्खू ने तब सबको चौंका दिया, जब उन्होंने कहा कि ये कर्ज 75 हजार करोड़ नहीं बल्कि 91 हजार करोड़ है और इसकी जिम्मेदार पिछली सरकार है.

पिछली सरकार ने हमें 75 हजार करोड़ का कर्ज दहेज के रूप में दिया है. 5 हजार करोड़ उसके हैं, जो बेवजह संस्थान खोल दिए गए और बाकी सरकारी कर्मचारियों की देनदारियां हैं. छठे वेतन आयोग के मुताबिक सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का 11 हजार करोड़ का एरियर है- सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल प्रदेश

पूर्व सीएम ने किया हमला

जब सीएम सुक्खू ने कर्मचारियों और अधिकारियों के 11 हजार करोड़ एरियर को कर्ज का हिस्सा बताया तो जयराम ठाकुर भी भड़क उठे. जयराम ठाकुर ने ट्वीटर पर खूब भड़ास निकाली. उन्होंने एक के बाद एक पांच ट्वीट किए, जिसमें उन्होंन लिखा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बार-बार 11 हजार करोड़ का राग अलाप रहे हैं और इसे कर्ज में जोड़ रहे हैं, जोकि बिल्कुल गलत है. जब हम सत्ता में आए थे तो हमें पूर्व कांग्रेस सरकार की लायबिलिटीओं को देना पड़ा था, जो हमने अदा किया था. शायद वर्तमान सरकार को यह सरल कैलकुलेशन समझ नही आ रहा है.

 

Related posts

राजे-राठौड़-राजवी में से किसी को जिम्मेदारी देकर राजपूतों को साध सकती है BJP: भाजपा की आपसी लड़ाई में फंसा नेता प्रतिपक्ष का सिलेक्शन

Such Tak

आफताब का नार्को टेस्ट खत्म:2 घंटे तक पूछे गए सवाल, बताया- श्रद्धा मोबाइल और कपड़े कहां फेंके

Such Tak

बारां : आज निकलेगी गणगौर की शाही सवारी

Such Tak