अंता में सोमवार को अभिभाषक परिषद अंता के चुनाव संपन्न हुए। इस दौरान चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजय गौतम विजयी रहे। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह अडसेला और सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकेश सुमन ने बताया चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजय गौतम, महासचिव पद पर हरीश शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर नंदकिशोर नायक, कोषाध्यक्ष पद पर भगवान दाधीच निर्विरोध निर्वाचित हुए।
अध्यक्ष विजय गौतम ने अंकेक्षक पद पर पुनीत नंदवाना और पुस्तकालय सचिव कुलदीप महावर को नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित सदस्यों का अधिवक्ता प्रमोद गालव, रमेशचंद्र काबरा, दुष्यंत विजयवर्गीय, देवकीनंदन गालव, नरेंद्र चौधरी, शिव कुमार दाधीच, अशोक दाधीच, जाकिर अंसारी, अक्षयराज सिंह सोलंकी, मोहन पंकज, अनूप मेघवाल, महेश दुबे, पुरुषोत्तम बिसारती ने माल्यार्पण कर नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी।