सिचाई की जरूरत नहीं होने से किया जाएगा बंद
अंता में दाईं मुख्य नहर से निकलने वाली पलायथा सब ब्रांच से होने वाली सिंचाई के लिए अब पानी बंद हो जाएगा। क्योंकि विभाग के अनुसार वर्तमान में किसानों को सिचाई के पानी की जरूरत नहीं होगी। इसके बाद 6 फरवरी को इसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
कनिष्ठ अभियंता राकेश सैनी ने बताया कि पालयथा ब्रांच में 1 फरवरी से जल प्रवाह बंद किया जाएगा। गौरतलब है कि पलायथा सब ब्रांच के संपूर्ण कमांड क्षेत्र में द्वितीय में वाटरिंग पूर्ण होने पर सभी जल प्रबंधन समिति अध्यक्षों की सहमति के आधार पर 1 फरवरी से जल प्रवाह बंद कर दिया जाएगा। वहीं 6 फरवरी से इसका संचालन फिर शुरू होगा।