27/03/2023
खोज खबर राजस्थान हाडोती आँचल

BARAN: अंता ; क्या इस बार भी नही हटेगा अतिक्रमण ??

अंता  कस्बे में अधिकारियों ने अतिक्रमण का बनाया मजाक एक साल पहले अभिकर्मियों ने स्वेच्छा से की दुकानें खाली कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौपा गया लेकिन कारण कुछ भी हो अधिकारियों में कार्य क्षमता नहीं होने से अब तक रोड चोड़ाईकरण के लिए नहीं हटाया अतिक्रमण ||

आपको बता दें राजस्थान के टॉपर आरएएस रैक के अधिकारी को अंता उपखंड अधिकारी लगाया गया लेकिन कार्य क्षमता नहीं होने से अब तक किसी भी कार्य के लिए कोई ठोस कार्यवाई नहीं की गई|

सीसवाली तिराहे से सूता बालाजी जी तक रोड को चोड़ाईकरण करने के लिए 24 अप्रैल को PWD अधिकारियों द्वारा सीमा ज्ञान करके निशान लगाए गए PWD अधिकारियों निशान करके नगर पलिका को अतिक्रमण तोड़ने का लेटर जारी किया गया जो नगर पालिका सीमा में आता है नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तहसीलदार अन्य अधिकारियों की उपखंड अधिकारी द्वारा कई बार अतिक्रमण की बैठक कर चुके है ||

अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणहटाने की हिम्मत नहीं जुटा रहे वैसे तो दुकानदारों ने सीमा अपनी दुकान स्वयं खाली कर ली गई लेकिन इस लचीले प्रशासन ने अतिक्रमण का मजाक बनकर रख दिया जो कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है अधिकारियों से अतिक्रमण हराने में 7 दिन का समय लग गया फिर भी अति कर्मियों से ज्यादा अधिकारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है |

चेयरमैन का जवाब- खान ने कहा उच्च अधिकारी अतिक्रमण हटाने आए तो हम संसाधन उपलब्ध करवा सकते है।
नगर पालिका अधिकारी ने नहीं दिया जवाब- नगर पालिका अधिरासी अधिकारी धर्म कुमार मीणा से फोन पर कई बार बात करने की कोशिश की गयी परन्तु फोन अटेंड नहीं किया गया |

Related posts

जयपुर में संविधान पार्क तैयार, नए साल से एंट्री: हफ्ते में 2 दिन आम पब्लिक के लिए भी खुलेंगे राजभवन के दरवाजे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

Such Tak

मज़दूरो के हितों की लड़ाई लड़ूंगा  :-  राजीव राणा

Web1Tech Team

19 और कोरोना पॉजटिव जिला हमीरपुर में

Web1Tech Team