11/12/2023
अपराध खोज खबर बारा विशेष हाडोती आँचल

बारां: शराब लेने गए व्यक्ति को ठेकेदार ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

बारां जिले के बोहत में शुक्रवार को शराब ठेके पर युवक से मारपीट के 2 आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने मामूली कहासुनी को लेकर युवक पर मारपीट कर फायरिंग कर दी थी।

एसपी कल्‍याणमल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को खेड़ी जागीर निवासी घायल महावीर सुमन ने जिला अस्पताल में मांगरोल पुलिस को पर्चा बयानों में बताया कि वह ईंट-भट्टे पर ईंट बनाने का काम करता है। 18 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे वह साथी मुकेश बैरवा के साथ बोहत शराब ठेके पर शराब खरीदने गया। महावीर सुमन और मुकेश बैरवा सहित उनके साथियों ने शराब ठेके से शराब खरीदी और शराब के ठेके के सामने ही शराब पीने लगे। शराब खरीदने के दौरान महावीर सुमन और शराब ठेका सेल्‍समैन रघुराज सिंह के बीच शराब के पव्‍वे के रेट को लेकर कहासुनी हो गई। शराब ठेका सेल्‍समैन रघुराज सिंह ने शराब ठेकेदार जितेंद्र सिंह को फोन कर बुलाया तो जितेंद्र सिंह उसके अन्‍य तीन साथियों दिनेश कुमार मेहरा, हेमंत यादव, घांसीलाल माली के साथ अपनी कार से बोहत शराब ठेके पर गया और महावीर सुमन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महावीर सुमन के साथ मारपीट देखकर उसका साथी मुकेश बैरवा और अन्‍य लोग शराब के ठेके से भाग गए। उसी दौरान जितेंद्र सिंह ने दो नाली बंदूक से महावीर सुमन के बाएं पैर के घुटने के ऊपर फायर कर दिया। जिससे महावीर सुमन गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी जितेन्‍द्र सिंह और उनके साथी वहां से भाग गए। इस दौरान घायल महावीर ने भागकर जान बचाई।

थानाधिकारी रामस्वरूप ने बताया कि पुलिस ने मामले में रविवार को फरार आरोपी हेमंत यादव, रघुराज सिंह को भटवाड़ा चौकी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भी एक अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

 

Related posts

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बोले- चुनाव में जनता वर्सेज भारतीय जनता पार्टी रहने वाली है

Such Tak

नगर परिषद ने 55 लोगों को बांटे पट्टे: अभियान में अब तक 4200 पट्टे मिले, सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक बांटी

Such Tak

जनाक्रोश रैली में BJP विधायक पर भड़के लोग, वापस लौटे: MLA ने कहा- काम नहीं कराया तो वोट न देना, लेकिन धमकाओ मत

Such Tak