नगर परिषद सभागार में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को पट्टा वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बारां- अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल ने 55 पात्र लाभान्वितों को पट्टे वितरित किए। पट्टे पाकर लोग खुश नजर आए। समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय थे।
इस मौके पर विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि लोगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान का अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार की ओर से चलाए गए प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गावों के संग अभियान से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है। सालों से पट्टों के लिए इंतजार कर रहे लोगों को कम दरों पर पट्टे जारी हो सके हैं। सभापति ज्योति पारस ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि अब तक अभियान के तहत विभिन्न श्रेणियों में 4200 पट्टे वितरित किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर लोगों को राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय और उपलब्धियां की पुस्तिका वितरित की गई। समारोह में पूर्व सभापति कैलाश पारस, वार्ड पार्षद प्रशांत भारद्वाज, मयंक माथोडिया, जाकिर मोहम्मद, पार्षद प्रतिनिधि हरीश मेघवाल, भूमि शाखा प्रभारी बृजेश शर्मा नगर परिषद आदि मौजूद रहे।