03/10/2023
खोज खबर बारा विशेष राजनीति हाडोती आँचल

नगर परिषद ने 55 लोगों को बांटे पट्टे: अभियान में अब तक 4200 पट्टे मिले, सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक बांटी

नगर परिषद सभागार में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को पट्टा वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बारां- अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल ने 55 पात्र लाभान्वितों को पट्टे वितरित किए। पट्टे पाकर लोग खुश नजर आए। समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय थे।

इस मौके पर विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि लोगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान का अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार की ओर से चलाए गए प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गावों के संग अभियान से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है। सालों से पट्टों के लिए इंतजार कर रहे लोगों को कम दरों पर पट्टे जारी हो सके हैं। सभापति ज्योति पारस ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि अब तक अभियान के तहत विभिन्न श्रेणियों में 4200 पट्टे वितरित किए जा चुके हैं।

इस अवसर पर लोगों को राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय और उपलब्धियां की पुस्तिका वितरित की गई। समारोह में पूर्व सभापति कैलाश पारस, वार्ड पार्षद प्रशांत भारद्वाज, मयंक माथोडिया, जाकिर मोहम्मद, पार्षद प्रतिनिधि हरीश मेघवाल, भूमि शाखा प्रभारी बृजेश शर्मा नगर परिषद आदि मौजूद रहे।

Related posts

सरकार का यह कैसा सुशासन : गलती किसी और की, खमियाजा भुगत रहे किसान

Such Tak

अप्रैल-2023 से मिलने लगेंगे राजस्थान में 75 लाख परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर: 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

Such Tak

राहुल गाँधी के बयान पर सावरकर के पोते रणजीत बोले- अंग्रेजों से भत्ता लेकर गलत नहीं किया

Such Tak