प्रस्तावित जगह से हटाए जा रहे डॉक्टर्स क्वार्टर
बारां जिला मुख्यालय स्थित शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में 91 करोड़ की लागत से 240 बेड का 7 मंजिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा। इसके टेंडर फाइनल हो गए हैं और 8 फरवरी से निर्माण काम शुरू कर दिया जाएगा। अस्पताल के लिए प्रस्तावित जगह पर मौजूद 28 डॉक्टर्स क्वार्टर्स को तोड़ने का काम शुक्रवार को शुरू कर दिया है।
नोडल अधिकारी डॉ. सीपी मीना ने बताया कि बारां जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर कुल 325 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत है। इसको लेकर प्रथम फेज में करीब 99 करोड़ की लागत से मेलखेड़ी रोड पर आवंटित जमीन पर मेडिकल कॉलेज का एडमिन ब्लॉक व दो हॉस्टल आदि निर्माण काम प्रस्तावित है, जिसका मौके पर निर्माण काम तेजी से चल रहा है। साथ ही विभाग की ओर से दूसरे फेज में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है। पीएमओ डॉ.सतीश अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए प्रस्तावित जगह पर मौजूद कुल 28 डॉक्टर्स क्वार्टर डिमेंटल किए जाएंगे। स्वीकृति मिलने पर इनको जेसीबी से ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया है।
आरएसआरडीसी-प्रोजेक्ट-निदेशक मनोज माथुर ने बताया कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज के 240 बेड अस्पताल भवन के लिए 91 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत है।आरएसआरडीसी ने 52 करोड़ रुपए की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कॉन्ट्रैक्टर को वर्कऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। कॉन्ट्रैक्टर कंपनी की ओर से 8 फरवरी से मौके पर काम शुरू कर दिया जाएगा। ठेकेदार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण काम मई 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
आधुनिक ऑपरेशन थिएटर बनेंगे
नोडल अधिकारी डॉ. सीपी मीना ने बताया कि दूसरे चरण में मेडिकल कॉलेज को लेकर जिला अस्पताल का भी विस्तार किया जाएगा। अस्पताल परिसर में मौजूद डॉक्टर्स क्वाटर्स की जगह पर 240 बेड क्षमता का 7 मंजिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल तैयार किया जाएगा। पुराने डॉक्टर्स क्वार्टर्स को जेसीबी से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आधुनिक इमरजेंसी वार्ड, 3 नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी तैयार किए जाएंगे। नर्स हॉस्टल, रेजिडेंट हॉस्टल, बायो मेडिकल वेस्ट, लेक्चर थियेटर का निर्माण भी किया जाएगा। यहां ओटोप्सी ब्लॉक सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
2024 में काम पूरा करने का रखा है लक्ष्य
बारां मेडिकल कॉलेज में सत्र 2024-25 में एडमिशन व पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए विभागीय मापदंडों को पूरा कर एलओपी (लेटर ऑफ परमिशन) के लिए इस साल जल्द ही अप्लाई किया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। पहले साल बारां मेडिकल कॉलेज में 50 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज बनने से यहां चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। जिला मुख्यालय पर ही ह्रदय रोग, किडनी, लीवर, न्यूरो सर्जरी आदि गंभीर बीमारियों के मरीजों तथा एक्सीडेंट में गंभीर घायलों को तुरंत इलाज मिल सकेगा।