01/12/2023
खोज खबर बारा विशेष राजनीति हाडोती आँचल

बारां: राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी जीवनदायिनी- राजेन्द्र गुढ़ा

जिला स्तरीय समारोह का सूचना केन्द्र भवन परिसर में हुआ आयोजन..

सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के मुख्य आतिथ्य में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र भवन) में आयोजित हुआ। इस मौके पर खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, विधायक निर्मला सहरिया, बीसूका उपाध्यक्ष रामचरण मीणा, जिला प्रभारी सचिव उर्मिला राजौरिया, जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार के बीते 4 वर्ष गांव, गरीब के कल्याण के साथ सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के रहे है। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में अग्रणी स्थान रखती है इस योजना के तहत 10 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है इससे गरीब परिवारों को संबल मिला है। प्रदेश में किडनी, लीवर, बोनमेरो एवं हार्ट ट्रांसप्लांट जैसे आम आदमी की पहुंच से दूर उपचार भी गरीब व्यक्ति को निशुल्क करवाने में सहायता मिल रही है। केशलेस स्वास्थ्य उपचार की यह योजना अनुकरणीय है और जितनी सराहना की जाये कम है। इसी क्रम में अन्य फ्लेगशिप योजनाओं एवं आधारभूत विकास के माध्यम से जन-जन का कल्याण किया जा रहा है|

लोक-कल्याण की योजनाओं से सर्वांगीण विकास- श्री प्रमोद जैन भाया

खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष सेवाभाव के साथ जन कल्याण को समर्पित रहे है। प्रदेश में लोक कल्याण की योजनाओं का सभी वर्गाें को लाभ मिला है जिससे बारां जिला भी अछूता नही रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज का निर्माण प्रारंभ हो गया है जिससे आमजन को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने गौशालाओं के लिए अनुदान को बढाया है जिससे गौ-वंश को संरक्षण और गौशालाओं को विकसित किया जा सके। जिले में शिक्षण, स्वास्थ्य संस्थानों के साथ, पुल, एनिकट, सड़कों सहित आधारभूत विकास के उल्लेखनीय कार्य हुए है। पर्यटन को बढावा देने के लिए शाहबाद किला, शेरगढ किला, सीताबाड़ी तीर्थ स्थल, रामगढ़ क्रेटर, बडौरा महादेव आदि स्थलों पर आधारभूत विकास के कार्य करवाए जा रहे है। प्रदेश सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से दिव्यांग, विधवा एवं बुजुर्गों को आर्थिक संबल मिला है साथ ही ओल्ड पेंशन योजना के माध्यम से प्रदेश के राजकीय कर्मचारियों को श्ी सामाजिक सुरक्षा मिली है।
समारोह में जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कहा कि प्रदेश सरकार की लोक कल्याण की योजनाओं से बीते 4 वर्षां में सर्वांगीण विकास की संकल्पना पूर्ण हुई है। जिले की मेडिकल कॉलेज की मांग पूर्ण हुई है साथ ही कई विकास के आयाम स्थापित हुए है। जिले में जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रमों के माध्यम से भी जन-जन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर राहत दी गई है। विधायक निर्मला सहरिया ने कहा कि राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल सम्पूर्ण प्रदेश सहित जिले में लोक कल्याण एवं विकास को समर्पित रहा है। जिला प्रभारी सचिव उर्मिला राजौरिया ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं कार्यक्रमों का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में लोक कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ नया सवेरा नवाचार के माध्यम से कुपोषण की रोकथाम का कार्य किया जा रहा है साथ ही जिला आमजन के परिवादों के निस्तारण के तहत प्रदेश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। समारोह के अन्त में आभार सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला ने व्यक्त किया।

जिला विकास प्रदर्शनी को सराहा

जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बारां द्वारा लगाई गइ जिला विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला प्रभारी मंत्री गुढ़ा एवं खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया ने प्रदर्शनी में विकास कार्याें, फ्लेगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों का रंगीन चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जिले में विकास व लोक कल्याण के कार्याें को दर्शाया गया है जिसे अधिक से अधिक लोगों को देखना चाहिए। इस मौके पर जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, विधायक निर्मला सहरिया भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिला विकास प्रदर्शनी सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय सभागार में 28 दिसम्बर 2022 तक लगी रहेगी जिसका आमजन कार्यालय समय में प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक अवलोकन कर सकेंगे।

जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन
जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सहित अतिथियों द्वारा जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बारां द्वारा तैयार करवायी गई जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। पीआरओ विनोद मोलपरिया ने बताया कि उक्त पुस्तिका में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं लोक-कल्याण के कार्यों की सामग्री का रंगीन चित्रों सहित संकलन किया गया है।

सुजस एप रहा आकर्षण का केन्द्र
जिला स्तरीय समारोह में सूचना एवं जनसमपर्क कार्यालय द्वारा लगाई गई स्टॉल पर प्रदेश सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार साहित्य का आमजन को वितरण किया गया। इस मौके पर युवाओं ने स्टॉल पर लगे सुजस एप के क्यू आर कोड को स्केन कर सुजस एप डाउनलोड किया। इस एप के माध्यम से प्रदेश सरकार के ई बुलेटिन, विडियो बुलेटिन, न्यूज पॉडकास्ट, प्रेस रिलीज, सोशल मीडिया प्रकाशन को मोबाईल पर सुगमता से देखा जा सकता है।

विभागीय स्टॉल्स का निरीक्षण

जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल्स का जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने अवलोकन करते हुए विभागीय योजनाओं के तहत हुए कार्याें की विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, वन, रसद, उद्योग, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, रोड़वेज, पशुपालन, पीडब्ल्यूडी, महिला अधिकारिता, जिला परिषद, शिक्षा, पीएचईडी, जेवीवीएनएल, पर्यटन, श्रम, रोजगार, उद्यान, नगर परिषद, सहकारिता, रोड़वेज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की स्टॉल्स लगाई गई थी।इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 6 बालिकाओं को स्कूटी प्रदान कर लाभान्वित किया। इसी क्रम में 2 दिव्यांगों को ट्राई साईकल, 3 को श्रवण यंत्र का वितरण किया। समारोह में सीएम ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत 100 दिवस कार्यपूर्ण करने वाले 2 ग्रामीणों को 25 दिवस अतिरिक्त रोजगार का लाभ प्रदान करते हुए जॉब कार्ड दिए गए।इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कैलाश शर्मा, एडीएम एसएन आमेटा, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, लोक कल्याण की योजनाओं के लाभार्थी, आमजन मौजूद रहे।

 

Related posts

शरद पवार के बाद एनसीपी में इस्तीफों का दौर, जितेंद्र अव्हाड ने राष्ट्रीय सचिव पद छोड़ा

Such Tak

राहुल बोले- RSS दफ्तर नहीं जा सकता, मेरा गला काटना होगा: वरुण को गले लगा सकता हूं पर उनकी विचारधारा के खिलाफ

Such Tak

उत्तराखंड : नहीं हो पाई हिन्दू संगठन महापंचायत, कई स्थानों पर विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन

Such Tak