मतदान केंद्रों के बाहर रही दिनभर गहमागहमी, भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए
नागरिक सहकारी बैंक संचालक मंडल के चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। मतदान केंद्रों के बाहर उम्मीदवारों व भाजपा-कांग्रेस पदाधिकारी मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते रहे। जिला मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र के बाहर एक बार भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। इधर, शाम 5 बजे तक कुल 35.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब रविवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
मतदान केंद्र पर 21 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इनमें कुछ बूथों पर तो मतदाताओं की कतार लगी रही। जबकि कुछ बूथ पर तो निर्वाचन दलों के सदस्य मतदाताओं का इंतजार करते रहे। जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक 6.83 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 16.89 प्रतिशत, दोपहर तीन बजे तक 28.82 प्रतिशत हुआ। शाम पांच बजे तक फाइनल 35.48 प्रतिशत मतदाताओं में मतदान किया। निर्वाचन अधिकारी गोविंद लड्डा ने बताया कि 12 सदस्यीय संचालक मंडल के निर्वाचन के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार को हुई। इसको लेकर जिले जिला मुख्यालय पर 21 व बाहरी जगहों पर 16 मतदान केंद्र बनाए गए थे। प्रशासक सौमित्र मंगल ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कुल पंजीकृत 28 हजार 459 मतदाताओं में से 10 हजार 98 मतदाताओं ने मतदान किया। शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रही। मतगणना के लिए 19 टेबल लगाई: प्रशासक मंगल ने बताया कि मतगणना रविवार को सार्वजनिक संस्था धर्मादा धर्मशाला में होगी। मतगणना के लिए 19 टेबल लगाई गई है। जहां सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी। संभवतया दोपहर 3 बजे तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद सोमवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 दिसंबर को होगा।