09/12/2023
खोज खबर बारा विशेष हाडोती आँचल

बारां: परवन परियोजना से जिले के 907 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, 9 लाख 31 हजार की आबादी होगी लाभान्वित

जिले में खर्च होंगे 2285 करोड़ रुपए, टेंडर प्रक्रिया पूरी, मुख्यालय से स्वीकृति के बाद जल्द जारी होंगे वर्क ऑर्डर

परवन पेयजल परियोजना के माध्यम से बारां जिले के 907 गांवों में 1 लाख 52 हजार 437 घरों पर नल कनेक्शन देकर पीने के लिए शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। इस पेयजल योजना से जिले के 907 गांवों के करीब 9 लाख 31 हजार की आबादी लाभान्वित होगी। सरकार की ओर से परियोजना पर 2285.15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। परवन पेयजल परियोजना के टेंडर फाइनल हो चुके हैं। जल्द ही मुख्यालय से स्वीकृति के बाद वर्कऑर्डर जारी किए जाएंगे।

जलदाय विभाग अधिकारियों ने बताया कि झालावाड़ के अकावद में परवन नदी पर बांध का निर्माण किया जा रहा है। इस बांध से बारां, झालावाड़ और कोटा के 1402 गांवों को पीने का पानी दिया जाएगा। तीनों जिलों की परियोजना पर कुल 3523.16 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें से सर्वाधिक बारां जिले में कुल 2285.15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बारां जिले की छीपाबड़ौद, छबड़ा, अटरू, बारां, अंता, किशनगंज और शाहाबाद तहसील के 907 गांवों को मिलेगी पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। इन सातों तहसील में कुल 1 लाख 52 हजार 437 नल कनेक्शन दिए जाएंगे। योजना से बारां जिले की 9 लाख 31 हजार की आबादी लाभांवित होगी। बारां जिले के कार्य पर कुल 2285.15 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

बारां में 184 टंकियां और 26 पंप हाउस बनेंगे
परियोजना के तहत 9400 किमी पानी की लाइन बिछाई जाएगी। सर्वाधिक बारां जिले में 6300 किमी में लाइन बिछाई जाएंगी। परियोजना पूरी होने पर 12 महीने लोगों स्वच्छ पेयजल मिलने की उम्मीद है। अन्य पेयजल परियोजना के अलावा शेष गांवों में इसमें शामिल किया है। बारां जिले में 184 टंकियां और 26 पंप हाउस बनाए जाएंगे। इनसे प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी देने का लक्ष्य तय किया है।

काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि योजना को इसको लेकर कुछ दिन पहले टेंडर खेले जा चुके है। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी कर कार्य शुरू करवाया जाएगा। खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की ओर से भी परियोजना के कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि परियोजना को लेकर जल्द काम शुरू हो जाएगा। इसका काम दो साल में पूरा रखने का लक्ष्य रखा गया है।

पेयजल समस्या से जूझ रहे कई गांवों के लोगों को मिलेगी राहत
गौरतलब है कि जिले के कई गांवों में पेयजल को लेकर समस्या बनी हुई है। कई जगह लोगो को दूर दराज से पीने के लिए पानी लेकर आना पड़ता है। शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। पेयजल परियोजनाओं से वंचित गांवों को परवन पेयजल योजना में शामिल किया गया है। ताकि हर गांव में आमजन को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके। जिले में लंबे समय से लोग शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। यहां के लोगों को शुद्ध पानी के दूरदराज तक सफर करना पड़ रहा है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए सरकार ने इस परियोजना में बड़ी संख्या में गांवों को शामिल किया है।
अब जल्दी ही वर्क ऑर्डर जारी होंगे
^परवन पेयजल परियोजना की स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर भी हो चुके है। अब जल्दी ही वर्क ऑर्डर जारी किए जाएंगे।

Related posts

जयपुर में रविवार को ब्राह्मण महापंचायत का भव्य आयोजन, सीएम बनाने की मांग उठाई गई

Such Tak

बेमौसम बारिश से सरसों और गेहूं की फसल में नुकसान

Such Tak

कोचिंग सेंटर के लिए नई गाइडलाइन जारी: फेल होने पर बताने होंगे दूसरे करियर ऑप्शन, कोचिंग छोड़ी तो लौटानी होगी फीस

Such Tak