छबड़ा कस्बे में मुख्यमंत्री की ओर से बजट घोषणा में खोले गए गर्ल्स कॉलेज के भवन निर्माण के लिए रामधाम मंदिर के भूमि आवंटित की गई थी। बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आवंटित भूमि से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान एसडीएम, डीएसपी व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर प्रशासन का समर्थन किया। अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार से कार्रवाई शुरू की गई थी।
मंगलवार को प्रशासन की ओर से सीमाज्ञान कर चारों ओर जेसीबी मशीन से खाई खुदवाई गई थी। बुधवार सुबह कार्रवाई शुरू की गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद एसडीएम मनमोहन शर्मा, डीएसपी पूजा नागर व तहसीलदार मुकेश मीणा ने लोगों से समझाइश की। वहीं कॉलोनीवासियों ने जमकर नारेबाजी कर प्रशासन का समर्थन किया। तहसीलदार मुकेश मीणा ने बताया कि गर्ल्स कॉलेज के लिए आवंटित की गई भूमि अभी नगर पालिका के नाम है।
कुल 15 बीघा छह बिस्वा भूमि में से आठ बीघा भूमि गर्ल्स कॉलेज के लिए अतिक्रमण मुक्त करवाई गई है। पास में ही एक मंदिर है। जिससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है व मंदिर के लिए अलग से भूमि छोड़ी गई है। तहसीलदार मीणा ने बताया कि कुछ लोगों ने मंदिर को लेकर विरोध किया था, लेकिन प्रशासन ने उनसे समझाइश कर बताया कि मंदिर व मंदिर की भूमि से कोई छेड़छाड़ नहीं जाएगी। यहां सरकारी भूमि पर प्लाॅट बेचकर जनता के साथ ठगी करने के भी मामले सामने आए।