30/09/2023
खोज खबर बारा विशेष राजनीति राजस्थान

शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला पहुँचे खान मंत्री प्रमोद भाया के आवास पर, भाया ने आवास पर सुनी आमजन की समस्याएं

राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री आदरणीय श्री बुलाकी दास कल्ला जी का खनन एवं गौपालन मंत्री श्री प्रमोद भाया के जयपुर आवास पर आगमन हुआ| भाया ने बताया कि माननीय का स्वागत करना मेरे लिए महत्वपूर्ण अवसर रहा है तथा उनका आशीर्वाद मुझे हमेशा से ही प्राप्त हुआ है|

 

 

 

 

 

इसके बाद जयपुर आवास पर अंता विधानसभा व बारां जिला सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजन की बात को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

तत्पश्चात मंत्री भाया विधानसभा स्पीकर्स के सम्मेलन में भाग लेने हेतु रवाना हुए |

Related posts

उपायुक्त ने किया अस्पतालों का निरीक्षण

Web1Tech Team

राजस्थान: लगने लगे है लू के थपेड़े, तापमान पहुँचा 42 पार

Such Tak

बारां: जिलाप्रमुख उर्मिला जैन भाया की अध्यक्षता में स्थापना समिति की बैठक सम्पन्न

Such Tak