05/12/2023
खोज खबर बारा विशेष हाडोती आँचल

बारां: ROB के लिए ड्रिलिंग, गैस पाइपलाइन फूटी: नाइट्रोजन के रिसाव से मचा हड़कंप, लाइन बंद होने से हादसा टला

शहर के झालावाड़ रोड पर तेल फैक्ट्री फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके पिल्लर के लिए ड्रिलिंग का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को ड्रिलिंग के दौरान वहां से गुजर रही गैस पाइपलाइन फूट गई। अचानक गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया, लेकिन गैस लाइन चालू नहीं होने से हादसा होने से टल गया।

दरअसल बारां शहर में झालावाड़ रोड पर तेल फैक्ट्री के पास आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को आरओबी निर्माण के लिए तेल फैक्ट्री की तरफ मशीन से ड्रिलिंग की जा रही थी। इसी दौरान सड़क के नीचे से गुजर रही टोरेंट गैस की पाइपलाइन फूट गई, जिससे अचानक गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। मौके पर कार्य कर रहे मजदूर और आसपास मौजूद लोर सहम गए। कार्मिकों ने इसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर तुरंत सभी अधिकारी पहुंच गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान गनीमत यह रही कि गैस लाइन चालू नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

टोरेंट गैस के प्रतिनिधि पवन कुमार ने बताया कि फिलहाल तैल फैक्ट्री की ओर पाइप लाइन से गैस सप्लाई शुरू नहीं हुई है। इस पाइपलाइन में अभी नाइट्रोजन गैस भरी हुई थी। आरओबी निर्माण के लिए ड्रिलिंग के वक्त पाइपलाइन फूटने से नाइट्रोजन का रिसाव हो गया था, जिसे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर बंद करवा दिया। उन्होंने बताया कि इस गैस रिसाव से कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी बोले- जहां सेना है वो जगह किसी मंदिर से कम नहीं

Such Tak

मंत्री प्रमोद जैन भाया के प्रयासों से कृषि विपणन विभाग से स्वीकृत हुए 23.26 करोड़ रुपए, बारां-समरानियां-कवाई में होंगे विकास कार्य

Such Tak

अग्निपथ योजना का विरोध:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, मंत्री ने कहा – युवाओं का शोषण होगा, बेरोजगारी बढ़ेगी

Such Tak