बारां शहर में कोटा रोड पर गजनपुरा के पास स्थित आवासीय योजना की विभाग ने लंबे अरसे बाद सुध ली है। राज्य सरकार के आदेश पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता तृतीय जयपुर ने इस योजना में विकास कामों के लिए एक करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। विभाग की ओर से 19 जनवरी को टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अगले महीने से काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान आवासन विकास समिति के महामंत्री देवकीनंदन चतुर्वेदी व प्रवक्ता अनिल नामा ने बताया कि योजना में एमआईजी वर्ग की ओर 60 फीट चौड़ी रोड बनेगी, जो कोटा-बारां सिटी फोरलेन से जुड़ेगी। इसी तरह पूरे आवासीय परिसर में एलईडी लाइटें लगवाने, पानी की व्यवस्था, पार्कों का सौंदर्यीकरण, सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक काम होंगे। योजना में करीब डेढ़ दशक पहले घंरोदा समेत निम्न और मध्यम वर्ग के लिए नेशनल हाईवे-27 के दोनों तरफ सरकार की ओर से आवास बनाए गए थे, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में आंवटियों ने यहां रहना मुनासिब नहीं समझा। देखरेख के अभाव में योजना में बने घर जर्जर हो गए। लाइट के तार, ट्रांसफार्मर और घरों के सामान चोरी हो गए। समिति इसको लेकर अनवरत संघर्ष कर रही थी, लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन देकर टालमटोल करते आ रहे थे। पिछले 2 महीने से जो आवास धारक यहां रहने लगे हैं, वो अपने स्तर पर ही सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाएं कर रहे हैं।