पूर्व विधायक हेमराज मीणा की अभद्र सामाजिक टिप्पणी से आक्रोशित है सहरिया समाज..
जिलेभर से सहरिया समाज के लोग रविवार को सीताबाड़ी में एकत्रित हुए। यहां विधायक निर्मला सहरिया के मुख्य आतिथ्य में जनसभा का आयोजन कर विशाल रैली निकालते हुए पूर्व विधायक हेमराज मीणा का पुतला फूंका और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। आदिम जनजाति सहरिया समाज, बारां की ओर से राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में सहरिया समाज के लोगों ने आराेप लगाया कि गत 8 जनवरी को भाजपा की जन आक्रोश महासभा के दौरान सार्वजनिक मंच से पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने पूर्व विधायक स्व. हीरालाल सहरिया एवं वर्तमान विधायक निर्मला सहरिया सहित समाज को जातिसूचक शब्दों से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए अपमानित किया है, जिसे सहरिया समाज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
सहरिया समाज के लोगों ने इस मामले में पूर्व विधायक मीणा के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष के नाम भी ज्ञापन सौंपा है। इससे पूर्व बड़ी तादाद में सहरिया समाज के लोग सीताबाड़ी से हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर विशाल रैली के रूप में विश्वकर्मा तिराहे पर पहुंचे। यहां पूर्व विधायक हेमराज मीणा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका और उसके बाद रैली के रूप में उप तहसील मुख्यालय पहुंचे, जहां विधायक निर्मला सहरिया की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया।