30/09/2023
खोज खबर बारा विशेष मौसम राजस्थान

बारां में खुलेगा जिले का पहला जनता क्लीनिक: सुसावन सामुदायिक भवन में होगा संचालित

जनता को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा..

बारां में हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से शहर के शाहाबाद रोड पर सुसावन बस्ती के सामुदायिक भवन को जनता क्लीनिक के लिए चिन्हित किया गया है। अधिक उपयोग नहीं होने के कारण यह सामुदायिक भवन जर्जर होता जा रहा था। नगरपरिषद की ओर से जनता क्लीनिक खोलने के लिए इस भवन को लेकर कुछ दिनों पहले ही सहमति दी थी। इसके बाद एनएचएम की ओर से करीब 25 लाख की लागत से भवन के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही यह भवन विभाग को सौंप दिया जाएगा।

राज्य सरकार ने दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में निरोगी राजस्थान के तहत जनता क्लीनिक खोलने की घोषणा की थी। शुरुआती चरण में भामाशाहों और विधायकों का सहयोग लेकर योजना को मूर्त रूप देने की योजना थी। भामाशाहों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलने से कुछ जगह तो जनता क्लीनिक तैयार हो गए थे, लेकिन सहयोग नहीं मिलने पर योजना ठंडे बस्ते में चली गई। इससे जिले में अब तक एक भी नया जनता क्लीनिक शुरू नहीं हुआ। इसके अलावा गाइडलाइन में बदलाव किए जाते रहे।

सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि वर्तमान में शहर में लंका कॉलोनी, मांगरोल बायपास रोड और तेल फैक्ट्री क्षेत्र में तीन शहरी स्वास्थ्य केन्द्र खुले हुए हैं। धर्मादा चौराहे के पास धर्मादा संस्था के सहयोग से एक डिस्पेंसरी का संचालन किया जा रहा है। अब फरवरी-मार्च महीने में शाहाबाद रोड सुसावन बस्ती में एक जनता क्लीनिक शुरू होने की उम्मीद है। इससे शहर के लोगों को घर के पास ही विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। हीमोग्लोबिन, मलेरिया और डेंगू कार्ड टेस्ट, ब्लड शुगर, वीडी-आरएल, रैपिड टेस्ट, एचआईवी कार्ड टेस्ट, यूरीन-एल्बुमिन-शुगर, यूरीन-प्रेग्नेंसी आदि जांच होगी। वहीं मरीजों को निशुल्क दवा योजना के तहत कुछ जरूरी दवाइयां भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनता क्लीनिक के लिए एनएचएम के माध्यम से करीब 25 लाख की लागत से सुसवान बस्ती सामुदायिक भवन की मरम्मत और जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। जल्द यहां जनता क्लीनिक का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

 

Related posts

19 और कोरोना पॉजटिव जिला हमीरपुर में

Web1Tech Team

पाकिस्तान: कर्ज मांगते घूम रहे पीएम शहबाज़ शरीफ़, क्या इससे सुधरेंगे हालात ?

Such Tak

‘मत पियो सा बीड़ी-तम्बाकू रे’ गीत से किया जागरूक: गणतंत्र दिवस पर छात्राओं ने नशा मुक्ति की दी सीख, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए पेश

Such Tak