11/12/2023
अपराध खोज खबर बारा विशेष हाडोती आँचल

बारां: SP ने दिए थानों में पेंडिंग मामलों के जल्द समाधान के निर्देश: अपराधों और हादसों पर लगे अंकुश, मादक पदार्थ तस्करों पर जल्द कार्यवाही हो

जिले में क्राइम पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने शनिवार को सभी थानाधिकारियों और सीओ की बैठक ली। जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस सभागार में हुई बैठक में एसपी कल्याणमल मीना ने जिले में अपराधों को रोकने के लिए, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों का शीघ्र अनुसंधान और प्रभावी नियंत्रण रखने के दिशा निर्देश दिए।

एसपी मीना ने मुख्यमंत्री और पुलिस हेडक्वार्टर से प्राप्त निर्देशों के मामले में विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिए। उन्होंने सभी थानाधिकारियों को लम्बित मामलों के जल्द समाधान के निर्देश के साथ ही हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और लंबित चालान, एफआर को जल्द कोर्ट में पेश करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती और वाहन चोरी में चालानशुदा अपराधियों की लिस्ट सभी थानाधिकारियों की ओर से तैयार करवाई जाए और उन पर बीट स्तर से ही प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। थानास्तर पर निगरानी हो। वहीं सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्यों को अपराधियों, बदमाशों की सूचना संकलित करने के लिए प्रेरित किया जाए। स्मैक सप्लाई करने वालों के खिलाफ प्रभावी एक्शन लेने के भी निर्देश दिए।

एसपी ने रात के समय प्रभावी गश्त करने, रात में आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ करने और उन व्यक्तियों और वाहनों की जानकारी एक नोटबुक में दर्ज करने के लिए भी कहा। सभी सीओ और थानाधिकारी सप्ताह में 2 बार अपने अपने क्षेत्र में प्रभावी नाकाबंदी करना सुनिश्चित करें। सड़क हादसों और उनमें मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिए भी प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन, डीएसपी बारां राजेंद्र मीना, डीएसपी सोजीलाल मीणा, डीएसपी पूजा नागर, डीएसपी हेमंत गौतम, डीएसपी तरुणकान्त सोमानी, कोतवाली सीआई, सदर सीआई सहित सभी जिले के सभी थानाधिकारी शामिल हुए।

 

Related posts

पायलट को कोरोना-गद्दार कहने पर थरूर का गहलोत पर तंज: कहा- सोच-समझकर बोलें गहलोत

Such Tak

बारां : मंडी व्यापारियों-ट्रक यूनियन के बीच 5 दिन बाद विवाद खत्म

Such Tak

कोटा: संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बारां जिले से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लिया भाग

Such Tak