विजेता टीम को 31 हजार का मिलेगा पुरस्कार, प्रदेश की 16 टीमें लेगी भाग
बारां जिला मुख्यालय पर स्वर्गीय राजमाता विजयराजे सिंधिया की स्मृति में 15 से 19 फरवरी तक राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। झुंझुनूं और हनुमानगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता को देखते हुए प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
भारतमाता क्लब के अध्यक्ष योगेश राजोरा और संयोजक प्रबल केदाहेडी ने बताया कि पूर्व में क्लब आयोजन समिति की ओर से निर्धारित 27 जनवरी से 30 तक होने वाली प्रतियोगिता को स्थगित करते हुए अब आयोजन समिति ने निर्णय लिया है कि प्रतियोगिता का आयोजन राज्य स्तर पर करवाया जाएगा। प्रतियोगिता 15 फरवरी से 19 फरवरी तक श्रीराम स्टेडियम में आयोजित होगी। क्लब के दिलीप शाक्यवाल और नील सोपरा ने बताया कि प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने का कारण अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मेहाड़ा झुंझुनूं और भादरा हनुमानगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता को देखते हुए निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान की 16 टीमों को आमंत्रित किया जाएगा।
आयोजन सचिव मुकेश केरवालिया और प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को डीए और टीए दिया जाएगा। साथ ही विजेता टीम को 31 हजार, उपविजेता टीम को 21 हजार और सिल्वर कप और व्यक्तिगत पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक मैच का बेस्ट प्लेयर पुरस्कार आयोजन समिति की ओर से दिया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए खेल से जुड़े हुए पदाधिकारियों को साथ लेकर फुटबॉल गेम में बारां की छवि निरंतर बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा।