छबड़ा के पूर्व विधायक ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख शासन सचिव से हाइवे का काम शुरू करने की मांग उठाई
लंबे समय से बारां-अटरू रोड की खस्ता हालत से आमजन को आवागमन में दर्द झेलना पड़ रहा है। बजट आबंटन, टेंडर, वर्कऑर्डर के बाद भी काम नहीं हो रहा है। छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने सोमवार को जयपुर में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख शासन सचिव से मुलाकात कवाई से बारां सड़क मार्ग का निर्माण चालू कराने की मांग उठाई। वहीं कवाई से बारां के सड़क मार्ग की दुर्दशा के बारे में अवगत कराया। राठौड़ ने कहा कि एक बार बारां से कवाई तक के सड़क मार्ग का अवलोकन करें। इस मार्ग की ऐसी दुर्दशा हो रही है। जिससे आम आदमी सरकार को बुरी तरह से कोस रहा है।
थोड़े दिन काम चला और उसके बाद में ठेकेदार भी गायब हो गया है। सड़क की दोनों साइड खोद दी है। काम बंद कर दिया है। जिससे आवागमन में और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खराब रोड की दुर्दशा के कारण कई वाहनों का एक्सीडेंट हो गया है। बड़े-बड़े गड्ढों की वजह आमजन बहुत निराश और नाराज है। कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। राठौड़ ने प्रमुख शासन सचिव से अनुरोध किया कि शीघ्र अति शीघ्र बारां से कवाई सड़क मार्ग का कार्य शुरू करवाने का अनुरोध किया। चुनाव नजदीक है ऐसे में सरकार के प्रति आम नागरिकों का गलत संदेश जा रहा है।
दिसंबर से ठप है हाइवे का काम, राहगीर परेशान
बारां-अकलेरा नेशनल हाइवे के लिए 84.37 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए। इसमें 77 करोड़ के टेंडर थे, जो 68 करोड़ 51 लाख रुपए में वर्क ऑर्डर हुआ है। इससे लगभग 41.50 किमी बारां से कवाई को दो लेन वीद पेव्ड शोल्डर बनाया जाना है। वहीं ग्राम मंडोला, अटरू एवं कवाई में 1.80 किमी में सीमेंट कंक्रीट का कार्य भी होना है। कुल 77 किमी की लंबाई में सड़क के नवीनीकरण का कार्य होगा। बराना से अटरू तक करीब 20 किमी तक दोनों साइडों में सड़क की खुदाई की जा चुकी है। इसके बाद दिसंबर से ही काम ठप है।
आमजन से लेकर सोशल मीडिया पर मुद्दा
बारां से अटरू होकर अकलेरा तक नेशनल हाइवे-90 खस्ताहाल है। इसके निर्माण में हो रही देरी से आमजन परेशान है। सड़क से आवाजाही के बीच हो रही परेशानियों, दुर्घटनाओं को लेकर आमजन से लेकर सोशल मीडिया तक सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। बारिश से पहले ही निर्माण को लेकर समय है। इसमें लगातार देरी हो रही है।