03/10/2023
खोज खबर बारा विशेष मौसम हाडोती आँचल

बारां: मंडी में नए धनिया की आवक भाव कम मिलने से किसान निराश

पिछले साल 8500 रु. प्रति क्विं. तक भाव, इस साल 5500 रुपए ही मिल रहे

जिले में सरसों के साथ ही अब धनिया की भी कटाई थ्रेसिंग ने जोर पकड़ लिया है। इसके चलते शहर स्थित कृषि उपजमंडी में भी नए धनिया की दस्तक हो गई है। शनिवार को मंडी में 350 बोरी नए धनिया की आवक रही। हालांकि नमी होने के कारण किसानों व व्यापारियों को धनियां सूखाना पड़ रहा है। मंडी में किसानों को धनिया के भाव 3700 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल तक मिले है। जबकि पिछले साल धनिया के भाव 7500 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे। मंडी सचिव मनोज मीना ने बताया कि मंडी में नए धनिया ने भी दस्तक दे रही है। व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि शनिवार को मंडी में 300 बोरी नए धनिया की आवक हुई।

इस साल उत्पादन अधिक होने के कारण धनिया के भावों में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि मंडी में नए धनिया के भाव 3700 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल ही चल रहे है। किसान महापंचायत के प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह का कहना है कि भाव कम मिलने से पहले ही मौसम की मार झेल चुके किसानों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में सरकार को किसानों से धनिया की न्यूनतम 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भावों पर बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत खरीद की जानी चाहिए।

 

Related posts

क्यों महंगा हुआ नींबू

Such Tak

बारां: सकल जैन श्रीसंघ मनाएगा आचार्य भगवंत श्री प्रेम सूरीश्वर जी म.सा. की 55वी स्वर्गारोहण तिथि

Such Tak

गोविंद सिंह डोटासरा बोले- राजेंद्र राठौड़ को बधाई, बुढ़ापे में शादी हो गई

Such Tak