24/09/2023
खोज खबर बारा विशेष मौसम राजस्थान

बारां: बिल जमा नहीं करने वालो की बिजली काटने में जुटा विद्युत निगम

नगरीय प्रशासन के सुलभ काम्प्लेक्स पर की कार्यवाही 

विद्युत निगम की ओर से राजस्व वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में भी घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ सरकारी विभागों और निकायों पर भी लाखों रुपए के बिल बकाया हैं। ऐसे में अब निगम ने घरेलू उपभोक्ताओं के साथ सरकारी कनेक्शनों को भी काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम टीम ने नगर परिषद के 9 सुलभ कॉम्प्लेक्स के कनेक्शन कटे हैं।

बिजली निगम एईएन शिवशंकर ने बताया कि राजस्व वसूली के तहत विभाग की अलग-अलग टाइम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 1 हजार रुपए से अधिक राशि के बकाया बिल होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसके लिए जेईएन, फीडर इंचार्ज, लाइनमैन आदि को भी जिम्मेदारी तय की गई है। एईएन ने बताया कि बारां में नगर परिषद के सुलभ कॉम्प्लेक्स के लिए 32 बिजली कनेक्शन ले रखे हैं। इन कॉम्प्लेक्स के बिजली कनेक्शनों के करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बकाया चल रही है। ऐसे मे बिजली निगम जेईएन सुनील मेहता और 2 अन्य जेईएन, कार्मिकों की टीमों ने 9 सुलभ कॉम्प्लेक्स के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं।

एईएन शिवशंकर नागर ने बताया कि बकाया वाले उपभोक्ता जिनके कनेक्शन दिसम्बर 2022 से पहले के कटे हुए हैं। उनके कनेक्शनों पर ब्याज और पेनल्टी की शत प्रतिषत छूट और सभी चालू कृषि कनेक्शनों पर पेनल्टी की छूट दी जा रही है। साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से सभी वीसीआर (विजिलेंस टीम द्वारा पकडी गई चोरी) पर 40 प्रतिशत राशि एक साथ जमा करवाने पर 60 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ऐसे में उपभोक्ता अपने बकाया बिल जमा करवाकर कनेक्शन कटने जैसी असुविधा से बच सकते है।

Related posts

उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने दाखिल किया नामांकन

Such Tak

कॉलेज आयुक्त के आदेश, सभी सरकारी-प्राइवेट कॉलेज प्रिंसिपल कराएं बजट का लाइव टेलीकास्ट

Such Tak

बारां : जैन तीर्थ निर्माण कार्यों का पदाधिकारियों ने लिया जायजा

Such Tak