30/09/2023
अपराध खोज खबर बारा विशेष राजस्थान

सरकारी दफ्तरों में लगेंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर, बकाया है करोड़ों के बिल

जिले के सभी सरकारी विभागों के 978 बिजली कनेक्शनों पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जाएंगे। अब सभी सरकारी विभागों को पहले बिजली बिल का भुगतान करना होगा, इसके बाद ही बिजली सप्लाई होगी। जिले में कई सरकारी विभाग समय पर बिजली बिल जमा नहीं करवाते हैं। सरकारी विभागों पर बिल का 25 करोड़ 63 लाख रुपए बकाया है। स्मार्ट मीटर लगाने से अब बिलों के प्रिंट निकालने और बकाया राशि वसूलने के हालात नहीं होंगे। मीटर से संबंधित मोबाइल नंबर पर रिचार्ज के लिए एसएमएस मिल सकेगा। हर कनेक्शन व मीटर की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी।

बिजली चोरी करना आसान नहीं होगा। इसके साथ ही बिल जमा नहीं करवाने पर डिस्कॉम के सबडिवीजन कार्यालय से ही कनेक्शन काटा जा सकेगा। जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक आरएन कुमावत ने इस बारे में सरकार को अवगत करवाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय विभागों के स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

जिले में सरकारी कार्यालयों में 978 बिजली कनेक्शनों पर 25.63 करोड़ रुपए के बिल बकाया है। जिनकी वसूली की जा रही है। जैसे ही डिस्कॉम से उच्च निर्देश प्राप्त होंगे। प्री-पेड मीटर लगाने की प्रक्रिया की जाएगी।

जीके अग्रवाल, एसई, बिजली निगम, बारां

Related posts

पाकिस्तान से राजस्थान के 6 जिलों में 40 लोग तैयार किए, सभी को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी : नूपुर के हर समर्थक का कत्ल करने वाले थे आतंकी

Such Tak

राष्ट्रपति चुनाव 2023: NDA से द्रौपदी मुर्मू तो विपक्ष से यशवंत सिन्हा होंगे उम्मीदवार

Such Tak

ट्विटर पर क्यों टॉप ट्रेंड कर रहा है उपेन यादव का नाम

Such Tak