अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई
बारां में अवैध खनन पर प्रदेश स्तरीय निर्देश पर जिला प्रशासन, खान विभाग, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की। इस दौरान जिले के मांगरोल सहित कई जगहों पर अवैध बजरी और पत्थर का परिवहन करते हुए 12 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है। लोगो का आरोप है कि अवैध खनन कर बजरी और ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाते कई ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी हैं, जिनमे से कई ट्रैक्टर-ट्रॉली राजनीतिक दवाब में छोड़े जा रहे हैं।
मांगरोल उपखंड अधिकारी गोवर्धनलाल मीना ने बताया कि अवैध खनन पर प्रदेश स्तर से मिले निर्देश पर कार्रवाई की है। इस दौरान वन विभाग, खान विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कस्बे के पास पार्वती नदी से अवैध बजरी से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली और अवैध पत्थर खनन कर ले जाते 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है। टीम ने बांरा रोड, मुंडीया रोड और रामगढ़ रोड से अलग-अलग जगह से बजरी और पत्थरों से भरे टैक्ट्रर ट्राली को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है। टीम की अवैध खनन पर की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। टीम की ओर से जिलेभर में कई जगहों पर कार्रवाई के दौरान करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सुबह की कार्रवाई के दौरान पकड़े गए वाहनों की संख्या का दोपहर बाद तक जवाब नहीं दे सके। लोगों का आरोप है कि पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में से कुछ वाहनों को अधिकारियों को राजनीतिक दबाव में छोड़ दिया।
मामले में कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश स्तरीय निर्देश पर कार्रवाई की गई है। अवैध खनन कर बजरी और पत्थर ले जाते वाहन पकड़े हैं। इनकी संख्या शाम तक ही बता पाऊंगा। खान विभाग के एएमई प्रभुलाल सरोया ने बताया कि कार्रवाई तो हुई है, लेकिन संख्या का अभी पता नहीं है।