जिले के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा आज सैकडों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन की उपस्थिति में अंता विधानसभा क्षेत्र स्थित बडौद महादेव मंदिर पर स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यो की पट्टिकाओं का अनावरण करते हुए निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया।
कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बडोद महादेव मंदिर के विकास कार्यो का शिलान्यास कार्यक्रम राज्य के खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल द्वारा की गई एवं अति विशिष्ट अतिथि रामचरण मीणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी व उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम बारां, श्रीमती चंद्रकान्ता मीणा प्रधान पंचायत समिति मांगरोल रही। कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपजिला प्रमुख हरिश नेनीवाल, मांगरोल चेयरमेन कौशल सुमन, हंसराज मीणा उदपुरिया, सीसवाली सरपंच मोहम्मद इदरीष खान, डीसीसी महासचिव राजेन्द्र सिंह नागदा, सरपंच उदपुरिया विक्रमसिंह चौधरी, बोहत सरपंच बाबूलाल चंदेल, नरेश जैन सीसवाली, हरिश खण्डेलवाल, रामेष्वर मीणा कूण्डला, सीताराम मीणा कनाडा सहित सैकडों की संख्या में क्षेत्रीय कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि उनके द्वारा लगभग 350 पुराने धार्मिक स्थल बडोद महादेव मंदिर के विकास के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब के आशीर्वाद, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पर्यटन विभाग मंत्री के विशेष सहयोग से 2916.29 लाख रूपए के 7 विकास कार्य स्वीकृत करवाए गए है, जिनमें से कई का कार्य वर्तमान में चल रहा है। इसी क्रम में आज भैरूपुरा से महादेवजी तक किमी 0/0 से 3/750 तक डामर सडक निर्माण कार्य राशी 221 लाख, शिवपुरा (बडौद) शिव मंदिर में सबमर्सिबल ब्रिज निर्माण कार्य राशि 1205.06 लाख एवं शिवपुरा (बडौद) शिव मंदिर की सुरक्षा दीवार एवं घाट निर्माण कार्य राशि 497.28 लाख रूपए के विकास कार्यो की स्वीकृति उपरान्त शिलान्यास किया गया है। उन्होनें कहा कि इसके अतिरिक्त सम्पर्क सडक ग्राम कालूपुरा सीसवाली मुख्य सडक से बडोद महादेवजी तक डामर सडक निर्माण कार्य राशि 221 लाख डीएमएफटी योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है। ग्राम सीसवाली में बडोद महादेवजी के स्थान पर सौन्दर्यकरण कार्य राशि 100 लाख तथा बडोद महादेव मंदिर सीसवाली परिसर में विकास कार्य राशि 173.74 लाख की शीघ्र ही निविदा आमंत्रित की जाएगी।
मंत्री भाया ने कहां कि उनके द्वारा जिले में विभिन्न धार्मिक स्थानों पर कार्य स्वीकृत करवाए गए है जिसमें मऊ बालाजी, सोरसन माताजी, सीमली चौथ माताजी, बिजोरा चौथ माताजी, बैंगनी माताजी, शनि महाराज, बोरेडी, कंकाली माताजी, कोयला, तांखाजी महाराज मालबमोरी, ब्रह्मणी माताजी बमूलिया माताजी, माताजी बडगांव, में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, सीताबाडी में लक्ष्मण कुण्ड का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यकरण तथा छप्पनजी महाराज रसखेडा, इकलेरा से दांता साहब, खेडा हनुमानजी कोटडी तुलसां, फाफूजी महाराज के सीसी मियाडा, किशनपुरी बालाजी सीसवाली, बीहड का बालाजी पापडली, नदी के बालाजी मिर्जापुर, गोविन्दपुरा बालाजी रोड, राजपुरा से शनि महाराज बोरेडी, शनि महाराज के टू लेन रोड मय डिवाइडर, कोटडागढ माताजी, राजपुर (शाहबाद), मायथा भैरूजी मायथा, सीताबाडी तक फोरलेन रोड निर्माण, शाहबाद माताजी, तपस्वीजी की बगीची, भटवाडा गणेश जी आदि स्थानों पर करोडो रूपए की लागत की धार्मिक सडके एवं सीसी रोड कार्य स्वीकृत करवाए गए है।
मंत्री भाया ने कहा कि उनके द्वारा ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए जा रहे है जिनके पूर्ण होने पर आमजन को काफी लाभ प्राप्त होगा। उन्होनें कहा कि वे विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोडेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बीसूका रामचरण मीणा भटवाडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि जिले के विकास में कोई कमी नही रखेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया तथा जनप्रतिनिधियों का हमेशा यही प्रयास रहता है कि क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो तथा इसी की परिणिति के रूप में धार्मिक स्थल बडोद महादेव जी के लिए 2916.19 लाख रूपए के ऐतिहासिक कार्य स्वीकृत करवाए है जिनके पूर्ण होने पर एक नया ही नजारा जिलेवासियों को देखने को मिलेगा।