03/10/2023
खोज खबर देश धार्मिक बारा विशेष राजस्थान हाडोती आँचल

बारां : जैन तीर्थ निर्माण कार्यों का पदाधिकारियों ने लिया जायजा

शहर में कोटा रोड नेशनल हाईवे-27 पर गांव बमूलिया के निकट स्थित गुणवर्धन शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट श्रीजय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थधाम के निर्माण कार्यों का पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जायजा लिया। ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारी आगामी 25 मई को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव को लेकर अलर्ट मोड पर है। तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने पदाधिकारियों के साथ तीर्थ परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, राजेंद्र जैन, गौत्तम जैन, ललित जैन, गौतम मारू एवं प्रकाशचंद्र, केसंघवी सिरोड़ीवाला मौजूद रहे। मंदिर निर्माण कार्यों के संबंध में जैन तीर्थ पर बैठक हुई।

जिसमें पदाधिकारियों समेत धर्मप्रेमी हर्षिलभाई डेलीवाला सूरत, निर्माण एजेंसियों के परिणभाई शाह आर्किटेक्ट सूरत, मनीषा लैंडस्केपिंग आर्किटेक्ट वडोदरा, मनहर रावल टेंपल आर्किटेक्ट अहमदाबाद, वीके इवेंट सूरत के वीरेंद्र भाई कच्छी, डेकोरेटर्स निखिल अग्रवाल, दिपांशु अग्रवाल, भंवर सुथार, लल्लूजी एंड संस अहमदाबाद, विशाल टेंट हाउस इंदौर के अखिल जोशी आदि उपस्थित रहे। ट्रस्ट अध्यक्ष उर्मिला जैन भाया ने निर्माण एजेंसियों के पदाधिकारियों को अपने से संबंधित कार्य अतिशीघ्र गुणवत्ता एवं सुंदरता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जैन तीर्थ निर्माण संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए।

Related posts

गहलोत बोले- संजीवनी घोटाले के हर आरोपी को जेल भेजेंगे

Such Tak

राहुल का चेहरा बदला, क्या यात्रा से राजनीति भी बदलेगी:दक्षिण नहीं, मध्य प्रदेश-राजस्थान में यात्रा ही अग्निपरीक्षा

Such Tak

राहुल गांधी बोले- अडाणी के मुद्दे से डरे हैं PM

Such Tak