30/09/2023
खोज खबर बारा विशेष मौसम राजस्थान

बारां: मंडी में गेहूं की हो रही है बंपर आवक: छोटी पड़ने लगी है मंडी, अच्छे भावों से किसानों के चेहरे खिले

नए वर्ष के आगमन के साथ ही इन दिनों किसानों में खुशहाली छाई हुई है | किसानों की फसलें पक चुकी है और कटाई तथा थ्रेसिंग का काम जोरशोर से चल रहा है | गेंहू की फसल का रकबा अधिक होने और मौसम का साथ मिलने से बम्पर पैदावार हो रही है | किसान खेतों से सीधे ही मंडी में फसलें लेकर पहुंच रहे हैं। बंपर आवक होने से मंडी में एक दिन छोड़कर गेहूं की खरीददारी की जा रही है। मंडी में शनिवार को 2 दिन बाद गेहूं की आवक हुई। कल मंडी में करीब 1 लाख 50 हजार कट्टे से अधिक गेहूं की नीलामी हुई। नीलामी के दौरान अच्छे भाव मिलने से किसान भी खुश हैं |

मंडी कमेटी के सचिव मनोज मीना ने बताया कि मंडी में शनिवार को 70,000 बोरी गेहूं, 3,000 बोरी सरसों, 1240 बोरी धनियां व अन्य फसलों सहित कुल 75 हजार 840 बोरी जिंसों की आवक हुई है। सचिव मीणा ने बताया कि मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट को देखते हुए फसलें ढकने के लिए किसानों को तिरपाल साथ लेकर आने की सलाह दी जा रही है तथा मंडी में प्लेटफर्मों और कवर्ड शेड में जमा माल हटवाने के लिए व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

पंजाब में किसान फिर ट्रैक पर: मांगें पूरी न होने पर 12 जिलों में 15 जगहों पर प्रदर्शन, 4 बजे तक बैठे रहेंगे

Such Tak

कांग्रेस अधिवेशन के दौरान दिखा राहुल का मातृप्रेम, जब मां को लगी ठंड तो खुद ओढ़ाया शॉल, मां-बेटे का प्यार देख लोग हुए गदगद

Such Tak

मणिपुर में राहुल के काफिले को रोका गया, वापस इंफाल लौटे, हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोका

Such Tak