09/12/2023
खोज खबर बारा विशेष राजस्थान

बारां: मेंटीनेंस के अभाव से शहर में 33 में से 18 ऑटो टिपर खराब, डोर-टू-डोर नहीं हो रहा कचरा कलेक्शन

जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की ओर से किए जा रहे स्वच्छता के दावे खोखले नजर आ रहे है। जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था सुचारू रुप से नहीं चल पा रही है। नगर परिषद की ओर से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जाता है, लेकिन वर्तमान में 33 में से 18 कचरा टिपर खराब होने से कचरा कलेक्शन की व्यवस्था भी चरमरा गई है। जिससे शहर की कई कॉलोनियों में मजबूरी के चलते लोग खुले में ही कचरा डाल रहे है। जिससे जगह-जगह कचरे के ढेर लग रहे है।

कचरा कलेक्शन करने वाली ज्यादातर गाड़ियां पिछले 2 माह से खराब होकर खड़ी हैं। अब 3 से 4 दिन के अंतराल के बाद ही एक बार कचरा गाड़ी गली-मोहल्लों में पहुंच रही है। दरअसल इनका मेंटीनेंस समय-समय पर नहीं होने से 33 में से 18 कचरा वाहन नगर परिषद में खड़े हो गए हैं। अगर समय पर इनकी मरम्मत व सर्विस की जाती रहती, तो ऐसी स्थिति नहीं आती। वर्तमान में खराब पड़े 18 वाहनों में अलग-अलग परेशानियां है। किसी के टायर पूरे खराब हो गए है, तो किसी गाड़ी में बैटरी अौर अन्य दिक्कत आ गई है।

आयुक्त नहीं होने से वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल रही
नगर परिषद में वर्तमान में आयुक्त का पद रिक्त होने से कचरा कलेक्शन वाहनों के मेंटीनेंस के लिए वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था गड़बड़ा गई है। नगर परिषद सूत्रों ने बताया कि पहले यहां पर रिंकल गुप्ता आयुक्त थी। इसके बाद उनको मुख्यालय ने एपीओ कर दिया। इसके बाद से आयुक्त का पद रिक्त चल रहा है। परिषद अधिकारियों के अनुसार वित्तीय स्वीकृति के लिए फाइल बनाकर आयुक्त के पास भेज भी दी है, लेकिन आयुक्त का पद रिक्त होने से इनके मेंटीनेंस की स्वीकृति नहीं मिल पा रही है।

खाली प्लॉट्स में भी गंदगी
शहर में कई जगह कचरे के ढेर लगे है। इसके अलावा लोग खाली प्लॉट्स में भी कचरा डाल रहे है। शहर के नाकोड़ा, बालाजी नगर, हाउसिंग बोर्ड, आदर्श नगर, बाबजी नगर समेत अन्य स्थानों पर प्लॉट्स में गंदगी व कचरे के ढेर लगे है। इससे मच्छर पनप रहे है और बीमारियों के फैलने की आशंका बनी है। कई कॉलोनियों में घरों के बाहर व रास्ते के बीचों-बीच गंदा पानी जमा रहता है। इससे वाहन चालक और पैदल राहगीरों को भी आवाजाही में परेशानी होती है।
अब बारां एसडीएम को दिया नगर परिषद आयुक्त का चार्ज
शहर स्थित नगर परिषद में आयुक्त का पद रिक्त होने के बाद स्वायत शासन विभाग ने बारां एसडीएम दिव्यांशु शर्मा को नगर परिषद आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है। साथ ही छबड़ा नगर पालिका में भी रिक्त चल रहे आयुक्त पद का अतिरिक्त कार्यभार छबड़ा एसडीएम को दिया है।

Related posts

जबरन बी.पी.एल. मुक्त किए परिवार, अब पैंशन पर भी चलाई कैंची : राणा

Web1Tech Team

वसुंधरा राजे पहुंची सालासर बालाजी धाम, साढ़े 3 घंटे की पूजा-अर्चना के बाद बड़ी जनसभा को करेंगी संबोधित

Such Tak

18 और कोरोना पॉजटिव जिला हमीरपुर में,जिसमे 3 कर्मी Dc और RTO कार्यलय के कर्मी भी शामिल

Web1Tech Team