30/05/2023
खोज खबर देश बारा विशेष राजस्थान

बारां: संयुक्त माली सैनी समाज की आरक्षण के संदर्भ में आपातकालीन मीटिंग आज

माली, सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य एवं स्वजातीय समाज आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष चौथमल सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीचंद सुमन, उपाध्यक्ष सतनारायण कुशवाह, मंत्री अशोक कुशवाह, महामंत्री मुरारी सुमन, जिला संयोजक सुरेश कुमार सुमन, अध्यक्ष श्री फूल मालियान पंचायत कैलाश चंद सुमन, जिलाध्यक्ष संयुक्त माली सैनी महासंघ कैलाश सुमन, पूर्व पार्षद बलराम सुमन एवं प्रमोद सैनी ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि राजस्थान में माली समाज को आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर में चल रहे धरना प्रदर्शन में समर्थन करने को लेकर आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 सोमवार को प्रातः 11:30 बजे स्थानीय गोपाल कॉलोनी में स्थित माली समाज नोहरे में आपातकालीन मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी समाज बंधु निर्धारित समय पर पधार कर तन मन धन से सहयोग प्रदान करें | इस मीटिंग में बारां जिले से आगामी समय में आरक्षण आंदोलन की अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी, अतः समस्त समाज बंधु अधिक से अधिक संख्या में समय पर पधार कर सहयोग प्रदान करें।

 

Related posts

मेधा पाटकर के भारत जोड़ो यात्रा में लने पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

Such Tak

अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया, उमेश पाल मर्डर में थे वॉन्डेट

Such Tak

फ्लोर टेस्ट से गायब क्यों रहे MVA के 11 MLAs, कारण जानकर Congress की उड़ी नींद : MAHARASTRA

Such Tak